संवाद सूत्र, छुटमलपुर (सहारनपुर)। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी थी,उनकी सुनवाई तीसरे दिन भी जारी रही। नो बूथों पर 800 से अधिक मतदाताओं की नौ मैपिंग हुई। सुनवाई के अंतिम दिन बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं का जमावड़ा लगा रहा।
नगर पंचायत छुटमलपुर में चार बूथों पर ईओ कमलाकान्त राजवंशी व बीईओ वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सुनवाई जारी रही। विकास खंड मुजफ्फराबाद में सुनवाई प्रक्रिया अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी बीडीओ योगेंद्र चौधरी की देखरेख में संपन्न हुई।
पांच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अश्विनी त्यागी,अमित सिंह खाद सुरक्षा अधिकारी, प्रमोद कुमार एडीओ पंचायत,ओमवीर सिंह एडीओ कॉपरेटिव, की टीम ने विभिन्न प्रकरणों की जांच की। विकास खण्ड में बने बूथों पर मतदाताओं के प्रपत्रों की गहनता से जांच की गई और उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
एसआइआर अभियान के तहत जिन मतदाताओं की मैपिंग पूर्व में नहीं हो सकी थी, उन्हें अपने माता-पिता अथवा दादा-दादी के माध्यम से पहचान स्थापित करने का अवसर दिया गया।
खण्ड विकास अधिकारी योगेंद्र चौधरी ने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्धारित तिथि पर समय से उपस्थित होकर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं, ताकि सुनवाई प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके और मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन व त्रुटिरहित बनाया जा सके।
इस दौरान अभिषेक डोभाल,सुरेश कुमार,कमलेश देवी,संदीप कुमार, राजकुमारी, मौ.तालिब,शुभम कुमार, आदेश कुमार,पूनम मौजूद रहे। |