search

आगरा में हवा जहरीली: धूलियागंज में AQI 479, स्मार्ट सिटी सेंसर ने खोली पोल

LHC0088 3 hour(s) ago views 83
  

आगरा की हवा।



जागरण संवाददाता, आगरा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का समीर एप सोमवार शाम सात बजे जब शहर में वायु गुणवत्ता की गुलाबी स्थिति दिखा रहा था, उसी समय आगरा स्मार्ट सिटी के सेंसर उसकी कलई खोल रहे थे। शाम सात बजे उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के पांच मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम स्थिति में रहा, जबकि स्मार्ट सिटी के पांच सेंसर पर एक्यूआई खतरनाक, सात पर बहुत खराब और पांच पर खराब स्थिति में था। वायु गुणवत्ता सुधार को आवश्यक कदम उठाने के बजाय अफसर सीपीसीबी के एक्यूआई के भरोसे बैठे हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हवा में मानक के 14 गुणा अति सूक्ष्म कण, आठ गुणा धूल कण रहे

शहर में सोमवार को धूलियागंज सर्वाधिक प्रदूषित रहा। यहां एक्यूआइ खतरनाक स्थिति में 479 रहा। यहां हवा में घुले अति सूक्ष्म कण मानक के 14 गुणा से अधिक 845 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और धूल कण मानक के आठ गुणा से अधिक 853 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गए। कलाकृति पर लगे सेंसर पर धूल कण मानक के छह गुणा से अधिक 690 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और बाग फरजाना में धूल कण मानक के छह गुणा से अधिक 614 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहे।
हवा में अति सूक्ष्म कण व धूल कण बढ़े होने से छाई है धुंध की चादर

सीपीसीबी द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार 24 घंटे में हवा में घुले अति सूक्ष्म कण 60 और धूल कण 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होने चाहिए। पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ कहते हैं कि सारा शहर खांसते-खांसते परेशान है। एसएन मेडिकल कॉलेज के आंकड़े श्वसन रोगी बढ़ने की जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद भी अफसर सीपीसीबी की रिपोर्ट के भरोसे बैठे हुए हैं।

एक किमी के दायरे में जमीन-आसमान का अंतर



नगर निगम परिसर स्थित संजय प्लेस ऑटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर शाम सात बजे एक्यूआई 189 रहा। इसकी एक किमी की परिधि में स्थित बाग फरजाना में यह खतरनाक स्थिति में 433, संजय टाकीज पर खतरनाक स्थिति में 410 और एसबीआई जोनल ऑफिस पर 335 रहा। एक्यूआई में जमीन-आसमान का यह अंतर वायु गुणवत्ता सुधार के प्रयासों पर सवाल उठाता है।
स्मार्ट सिटी के सेंसर पर स्थिति

खतरनाक
धूलियागंज, 479
कलाकृति, 446
बाग फरजाना, 433
छीपीटोला चौराहा, 419
संजय टाकीज, 410

बहुत खराब
सदर भट्टी, 396
ईदगाह चौराहा, 370
श्मशान घाट, 368
राजपुर चुंगी, 361
एसबीआइ जोनल आफिस, 335
पुरानी मंडी व चीलघर चौराहा, 325
मीरा हुसैनी चौराहा, 311

खराब पांच
हाथी घाट, 287
नामनेर चौराहा, 265
सिकंदरा तिराहा, 263
अर्जुन नगर तिराहा, 241
मुतविर मँस्जिद, 214
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142345

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com