सोरों स्पोर्ट्स स्टेडियम।
संवाद सहयोगी, जागरण. कासगंज। सोरों स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंडोर गेम्स खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। स्टेडियम में लगभग 11 करोड़ की लागत से मल्टी परपज हाल का निर्माण कराया जाएगा। जिसको लेकर शासन से मंजूरी मिल गई है। आने वाले वर्ष में यह सौगात खिलाड़ियों को मिलेगी। इसमें विभिन्न गेम्स जहां खिलाड़ी खेलेंगे वहीं जिला, प्रदेश स्तरीय इंडोर गेम्स की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा सकेंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंडोर गेम्स के खिलाड़ियों को मिलेगा इसका लाभ
सोरों स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रस्तावित मल्टी परपज हाल 70 मीटर लंबा और 22 मीटर चौड़ा होगा। जिसके प्रस्ताव को शासन ने स्वीकार कर निर्माण की मंजूरी दी है। जिसका निर्माण आगामी वर्ष में होगा। अभी स्टेडियम में इंडोर गेम्स के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। जिसके कारण बैडिमंटन, टेबल टेनिस सहित अन्य गेम्स के लिए खिलाड़ियों को परेशानी होती है। हाल के निर्माण के बाद इंडोर गेम्स के खिलाड़ियों को पर्याप्त स्थान मिल जाएगा। इसमें एक साथ कई गेम्स खेले जा सकेंगें। इस हाल के निर्माण की यहां के खिलाड़ी काफी समय से आवश्यकता महसूस कर रहे थे। निर्माण की मंजूरी के बाद खिलाड़ियों की यह उम्मीद अब आगामी वर्ष में पूरी हो जाएगी। जिसके लिए स्टेडयिम में स्थान भी चयनित कर लिया गया है।
ये गेम्स हो सकेंगे आयोजित
- बैडमिंटन
- वालीबॉल
- कबड्डी
- खो-खो
- टेबल टेनिस
- जूडो
- जिम
- ध्यान व योगा
स्टेडियम में मल्टी परपज हाल के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है। आगामी वर्ष में यह पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद इंडोर गेम्स, ध्यान एवं योगा भी इस हाल में कराया जा सकेगा। खिलाड़ियों को हाल बनने से खासा लाभ होगा। - हरफूल सिंह, उपक्रीड़ा अधिकारी |