बिजनौर में वन कर्मियों पर हमला, आरोपित को छुड़ा ले गए लकड़ी माफिया, मुकदमा दर्ज

deltin33 Yesterday 23:57 views 90
  

प्रतीकात्मक फोटो  



संवाद सहयोगी, चांदपुर (बिजनौर)। चांदपुर में वन कर्मियों ने आरक्षित वन क्षेत्र में चोरी से लकड़ी काटते दो युवकों को पकड़ लिया। कैंप कार्यालय से एक युवक वन कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। जबकि कुछ देर बाद पहुंचे कई लोगा ने वन कर्मचारियों पर हमलाकर दूसरे युवक को भी छुड़ा कर अपने साथ ले गए। वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गंगा खादर क्षेत्र आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में तैयार किए गए वन में सक्रिय लकड़ी माफिया आए दिन लकड़ी चोरी कर ले जाते हैं। आरक्षित वन क्षेत्र के रहमानपुर ब्लक में वनरक्षक सागर कुमार ने गश्त के दौरान वन क्षेत्र से यूकेलिप्टस के पेड़ काटते दो को युवकों को पकड़ा था। वनरक्षक उन्हे कैंप कार्यालय ले गए और पूछताछ की। इस दौरान एक युवक वन कर्मियों को चकमा देकर जंगल में भाग निकला। आरोप है कि इसके कुछ ही देर बाद दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच युवकों ने वहां मौजूद दैनिक श्रमिक अमित पुत्र सुरेंद्र, मुकेश पुत्र भोले तथा पूरन पुत्र बहादुर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में बड़ा हादसा, कार पेड़ से टकराई, दो सगे भाइयों सहित चार की मौत

वनरक्षक के साथ भी आरोपितों ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए पकड़े गए युवक को बाइक पर बैठकर ले गए। वनरक्षक ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें- मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो 27 दिसंबर 2025 की शाम तक सुर्खियों में रहीं

वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम सुजातपुर खादर निवासी अतुल पुत्र दारा सिंह तथा शिवकुमार पुत्र रामशरण को नामजद करते हुए सात आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत मावी ने घटना की पुष्टि करते हुए वन क्षेत्र में अतिरिक्त गश्त बढ़ाए जाने की बात कही है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

3910K

Credits

administrator

Credits
392442

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com