सेक्टर-6 के एक घर में घुसा तेंदुआ।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-6 के मकान नंबर 253 में शनिवार को तेंदुआ घुस गया। आबादी एरिया में तेंदुए के घुसने से दहशत फैल गई। आसपास हड़कंप मचा हुआ है। लोगों की सांसें अटक गई। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक दिन पहले मोरनी के शिल्यों के दाबला गांव में एक तेंदुआ एक घर के भीतर घुस गया था। कुत्ते के तेज भौंकने से घरवाले जाग गए और शोर मचाया। तेदुंआ जंगल की तरफ भाग गया। ऐसे में आबादी एरिया में वन्यजीवों की मौजूदगी से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। |