AUS vs ENG 4th Test: सीरीज गंवाने के बाद इंग्‍लैंड ने की वापसी, चौथे मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया को दी करारी शिकस्‍त

Chikheang 2025-12-27 16:59:56 views 177
  

इंग्‍लैंड ने दर्ज की जीत।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशेज सीरीज के पहले 3 मैच हारने के बाद इंग्‍लैंड टीम ने गेंदबाजों की दम पर जीत का स्‍वाद चखा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। ऐसे में 5 मैचों की सीरीज में अब इंग्‍लैंड की जीत का खाता खुला है। हार के बाद भी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 प्‍वाइंट्स टेबल पर ऑस्‍ट्रेलिया की बादशाहत कायम है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
152 रन पर सिमटे कंगारू

मुकाबले की बात करें तो इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में बल्‍लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम पहली पारी में 152 रन पर ही ढेर हो गई। माइकल नेसर ने सबसे ज्‍यादा 35 रन बनाए। उनके अलावा उस्‍मान ख्‍वाजा ने 29, एलेक्‍स कैरी ने 20, कैमरून ग्रीन ने 17, ट्रेविस हेड ने 12 और जेक वेदरल्ड ने 10 रन की पारी खेली। इंग्‍लैंड की ओर से जोश टंग ने पंजा खोला। वहीं गस एटकिंसन के खाते में 2 विकेट आए।
इंग्‍लैंड टीम भी रही फेल

इंग्‍लैंड टीम भी पहली पारी में बुरी तरह फेल रही और 29.5 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। 3 बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इंग्‍लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। जो रूट तो खाता तक नहीं खोल पाए। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्‍यादा 41 रन बनाए। वहीं गस एटकिंसन ने 28 रन की पारी खेली। कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स के बल्‍ले से 16 रन निकले। माइकल नेसर ने 4 तो स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट अपने नाम‍ किए।
175 रन का टारगेट मिला

ऑस्‍ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में भी बुरी तरह फेल रही और 34.3 ओवर में ऑलआउट होकर 132 रन ही बना सकी। सलामी बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड फिफ्टी से चूक गए। उन्‍होंने 67 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। वहीं कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने 24 और कैमरन ग्रीन ने 19 रनों का योगदान दिया। ब्रायडन कार्स ने 4 और कप्‍तान स्‍टोक्‍स ने 3 शिकार किए। ऐसे में इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 175 रनों का टारगेट मिला।

इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। क्रॉली ने 37 और डकेट ने 34 रन बनाए। ब्रायडन कार्स (6) सस्‍ते में आउट हुए। इसके बाद जैकब बेथल ने 40 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। पहली पारी में फेल हुए रूट ने 38 गेंदें का सामना किया और 15 रन बनाए। वहीं कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने 2 रनों का योगदान दिया। हैरी ब्रूक 18 और जेमी स्मिथ 3 रन बनाकर नाबाद रहे।  

यह भी पढ़ें- Boxing-day Test: पहले दिन ऑलआउट हुई ऑस्‍ट्रेलिया-इंग्‍लैंड की पहली पारी, जोश टंग और कंगारू गेंदबाजों का रहा बोलबाला

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG 4th Test: अंग्रेजों के विरुद्ध तेज गेंदबाजों की परीक्षा, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला आज से शुरू
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142866

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com