IPL 2026 से पहले गरजा मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर का बल्‍ला, SA20 के पहले ही मैच में ठोका तूफानी शतक

deltin33 7 hour(s) ago views 595
  

रयान रिकेल्टन ने बनाया बेस्‍ट स्‍कोर।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA20 के चौथे सीजन की शुरुआत एक रोमांचक मैच से हुई। MI केप टाउन को पिछले सीजन की सबसे निचले पायदान पर रही डरबन सुपर जायंट्स (DSG) ने रौंद दिया। न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 449 रन बने। यह SA20 के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा मैच स्कोर है। डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन बनाए थे। हालांकि, रयान रिकेल्टन के विस्फोटक शतक के बावजूद MI केप टाउन 15 रन से हार गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रिकेल्‍टन ने की तूफानी बल्‍लेबाजी

रिकेल्टन ने 179.37 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 63 गेंदों में तूफानी 113 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके और 11 छक्‍के जड़े। यह उनके टी20 करियर का दूसरा और SA20 का पहला शतक है। 113 उनके करियर का बेस्‍ट स्‍कोर भी है। इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में 24 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। रीजा हेंड्रिक्स के साथ उन्‍होंने 60 रन की साझेदारी की।
2 अहम साझेदारी कीं

इसके बाद जेसन स्मिथ ने रिकेल्टन के साथ तीसरे विकेट के लिए 4.3 ओवर तक लगभग 17 रन प्रति ओवर की रफ्तार से 76 रन की तूफानी साझेदारी की। हालांकि, युवा तेज गेंदबाजों क्वेना मफाका और ईथन बॉश ने अंतिम ओवरों में रन नहीं बनाने दिए। एमआई केप टाउन के लिए 4 सीजन में खेले गए 26 SA20 मैचों में रिकेल्टन ने 46.87 की औसत से 1,125 रन बनाए हैं।
मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा हैं

आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में मुंबई इंडियंस ने रिकेल्‍टन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्‍होंने पिछले सीजन खेले 14 मुकाबलों में करीब 30 की औसत और 150 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइक रेट से 388 रन बनाए थे। इस दौरान इस विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 3 अर्धशतक भी लगाए थे। रिकेल्‍टन इस सीजन भी मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी में टीम इंडिया की हार तय? टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ये आंकड़े खुद दे रहे गवाही

यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Day 1 Stumps: पहले ही दिन गिरे 11 विकेट, ईडन की पिच से चौंके बल्लेबाज
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

3910K

Credits

administrator

Credits
392179

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com