दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, प्राथमिकी।  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकालने का मामला कांठ थाने में आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। ग्राम पट्टी मोढा निवासी मिताली पुत्री जयपाल सिंह की शादी 9 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के हरिद्वार के थाना सिडकुल के ब्रह्मापुरी निवासी रविंद्र पुत्र स्वर्गीय मुरारी लाल के साथ हुई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
पिता ने नकदी, जेवर मिलाकर 12 लाख का दहेज दिया। जब वह गर्भवती हुई तो पति रविंद्र, ‚जेठ नितिन, ‚राजेंद्र ‚जेठानी रीता, फुफेरे जेठ सुभाष, ‚नरेश,‚ फुफेरी सास मुनेश देवी ने बुखार आने पर गलत दवा दे दी। जिससे ढाई माह में गर्भपात हो गया।  
 
  
 
विवाहिता की बहन ने हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। विवाहिता का आरोप है कि 30 सितंबर की रात को 10:00 बजे जेठ नितिन,‚ राजेंद्र,‚ सुभाष, ‚नरेश ने कमरे में बंद कर पीटा। 2 अक्टूबर को मारपीट कर घर से निकाल दिया। |