प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, रांची। Government Job: वर्ष 2026 की पहली तिमाही में आधा दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएं पूरी होंगी। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) तथा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा इन प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहली तिमाही में ये परीक्षाएं आयोजित किए जाने की तैयारी है। इनमें से जेपीएससी ने पांच प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी घोषित कर दी हैं, जो अगले वर्ष पहली तिमाही में आयोजित की जाएगी। इस दौरान जेएसएससी की भी कई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दोनों आयोग इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है।
जेपीएससी ने छठी सीमित उपसमाहर्ता प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि 10-11 जनवरी को घोषित की है। वहीं, वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति मुख्य परीक्षा 22-24 जनवरी तथा सहायक वन संरक्षक नियुक्ति मुख्य परीक्षा छह-नौ फरवरी को संभावित है। प्रोजेक्ट मैनेजर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा भी 21-22 फरवरी को आयोजित हो सकती है।
जेपीएससी की जो प्रतियोगिता परीक्षाएं लंबित हैं, उनमें आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा महत्वपूर्ण है। इनमें से होम्योपैथी चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा पांच से सात मार्च को आयोजित होने की संभावना है। आयोग इस बीच यूनानी तथा आयुर्वेद चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा की तिथि भी घोषित कर सकता है।
परिणाम भी होगा जारी
अगले वर्ष की पहली तिमाही में जेपीएससी उन प्रतियोगिता परीक्षाओं का परिणाम भी जारी करेगा, जो पूर्व में आयोजित हो चुकी हैं या फिर साक्षात्कार के स्टेज में है। इनमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा भी सम्मिलित हैं।
जेएसएससी द्वारा झारखंड माध्यमिक सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जनवरी के मध्य में आयोजित की जाएगी। हालांकि आयोग ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है। इस परीक्षा के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों के लिए 1,373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की नियुक्ति होगी।
इधर, राज्य की जेलों में पारा चिकित्सा कर्मियों के 51 पदों पर नियुक्ति के लिए आठ जनवरी से सात फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। हालांकि, पहली तिमाही में यह परीक्षा आयोजित होने की संभावना नहीं के बराबर है।
आयोजित होंगी लंबित दो पात्रता परीक्षाएं
नए वर्ष की पहली तिमाही में दो पात्रता परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकती हैं। इनमें झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति की अर्हता तय करने को लेकर आयोजित होने वाली झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) तथा झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित होनेवाली झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) सम्मिलित हैं।
जेट के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जबकि नियमावली के गठन होने के बाद जेटेट के आयोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: जेपीएससी नियुक्ति में देरी का खामियाजा उम्मीदवार नहीं भुगतेगा, वरीयता लाभ मिलेगा |