LHC0088 • 2025-12-21 20:07:08 • views 26
मुश्किल में भारतीय टीम।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम से हो रहा है। दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेले जा रहे इस निर्णायक मैच में भारत की शुरुआत खराब रही। 348 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम ने 5 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए। स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला भी बड़े मैच में नहीं चला। उन्होंने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा दिया। वैभव ने 10 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस दौरान युवा बैटर ने 1 चौका और 3 सिक्स लगाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
348 रन चेज करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में अली रजा ने कप्तान आयुष म्हात्रे को अपने जाल में फंसाया। कप्तान ने 7 गेंदों पर 2 रन बनाए। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एरोज जॉर्ज ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। हालांकि, लगातार बाउंड्री बटोरने के प्रयास में वह कैच आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 16 रन की पारी खेली।
5वां ओवर पाकिस्तानी कप्तान ने फिर से अली रजा को थमाया। ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने वैभव को अपने जाल में फंसा लिया। विकेटकीपर हमजा जहूर ने वैभव का कैच लपका। शॉर्ट लेंथ की गेंद तिरछी होकर आई, सूर्यवंशी ने उसे बल्ले से ऊपर उठाने की कोशिश की और बल्ले का बाहरी किनारा लगा, हमजा जहूर ने सिर के ऊपर से शानदार कैच लपक लिया। वैभव के विकेट का पाकिस्तानी टीम ने खूब जश्न मनाया। वैभव गलत शॉट खेलकर आउट हुए। भारत की हालत खराब है। |
|