महिला ने शख्स का बनाया अश्लील वीडियो। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। थाना कोटभाई की पुलिस ने सुरजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव भलाईआना के बयान पर महिला सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत सिंह ने बताया कि वह गांव में आरओ प्लांट चलाता है और करीब आधे गांव में पानी की सप्लाई करता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसके आरओ का पानी गांव भलाईआना निवासी वीरपाल कौर पत्नी काला सिंह के घर जाता है। पांच अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे वह पानी का कैन लेने के लिए उक्त वीरपाल कौर के घर गया तो वहां लखविंदर सिंह निवासी भलाईआना भी मौजूद था।india vs west indies, ind vs wi 1st test match, ind vs wi live streaming, india vs west indies live, Narendra modi stadium, indian cricket team, west indies cricket team
वीरपाल और लखविंदर ने उसे कमरे में ले जाकर धमकाया, उसके कपड़े उतार वीडियो बना लिया। आरोपितों ने कहा कि वह चार लाख रुपये दे, वरना वीडियो वायरल कर देंगे। बदनामी के डर से उसने चाचा के लड़के महिंदर सिंह को डेढ़ लाख रुपये लेकर मौके पर पहुंचने को कहा, जिसके बाद आरोपितों ने उसे जाने दिया।
 |