ओएनजीसी आंध्र प्रदेश में करेगी 8110 करोड़ रुपये का निवेश
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी तेल-गैस कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC Share Price) एक बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी आंध्र प्रदेश में आठ पीएमएल (प्रोडक्शन माइनिंग लाइसेंस) ब्लॉक में 172 कुओं से तेल और गैस के निकालने और ऑनशोर डेवलपमेंट के लिए 8,110 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत आने वाली एक समिति ने पिछले महीने आयोजित बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरणीय संबंधी मंजूरी देने की सिफारिश की थी।
ओएनजीसी को क्या दिए गए निर्देश
समिति ने बैठक में कहा कि प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 8110 करोड़ रुपये है। ईएमपी (पर्यावरण प्रबंधन योजना) की कैपिटल कॉस्ट 172 करोड़ रुपये होगी और ईएमपी की रिकरिंग कॉस्ट 91.16 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगी।
इंडस्ट्री ने जन सुनवाई में की गई प्रतिबद्धताओं के लिए 11 करोड़ रुपये अलॉट करने का प्रस्ताव रखा है। पर्यावरण मंजूरी की सिफारिश करते हुए समिति ने ओएनजीसी को निर्देश दिया कि वह मंत्रालय को पेश किए दस्तावेजों में प्रस्तावित सभी पर्यावरण संरक्षण उपायों एवं सुरक्षा उपायों का अनुपालन करे।
शेयर पर क्या पड़ा असर
इस खबर के बीच ओएनजीसी के शेयर में मजबूती दिख रही है। BSE पर कंपनी का शेयर 243.65 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 243.55 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे ये 1.10 रुपये या 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 244.75 रुपये पर है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3,07,902.33 करोड़ रुपये है।
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें - Shiba Inu पर टूट पड़े निवेशक, 512 अरब कॉइन हुए ट्रांसफर; लंबे समय में मुनाफा कमाने की हो रही तैयारी
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |