पहली बार मतदान करेंगे 1.29 लाख नए वोटर।
जागरण संवाददाता, बहराइच। अगले वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम लगभग पूरा हो गया है। 23 दिसंबर को अनंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इस बार 25,94,494 मतदाता गांव की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मतदाता सूची में शामिल हुए एक लाख 29,312 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। जबकि सर्वे के दौरान मृतक और जिले से बाहर जाने वाले 2,64,392 मतदाताओं के नाम काट भी दिए गए हैं।
जिले के 1043 पंचायतों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव कराया जाएगा। 23 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय की ओर से मतदाता सूची फीडिंग आदि का काम पूरा कर लिया गया है।
मतदाताओं की वार्डों व पंचायतों से मैपिंग का काम किया जा रहा है। इस तरह से पिछले चुनाव में जहां 24.65 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
वहीं, इस बार 25.94 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। ऐसे में पिछले चुनाव के सापेक्ष इस बार 1.29 लाख अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वहीं 2.64 लाख मतदाता फर्जी पाए गए। इसमें बड़े पैमाने पर मृतक होने के बावजूद भी वोटरलिस्ट में पंजीकृत थे। इसके अलावा कई मतदाता जिला छोड़कर दूसरी जगह बस गए।
ब्लॉक पहले मतदाता अब मतदाता
जरवल
167073
179065
कैसरगंज
130386
137856
हुजूरपुर
153171
163007
फखरपुर
201110
212961
तेजवापुर
165836
178712
बलहा
190118
194482
महसी
174967
188821
शिवपुर
190487
207233
मिहींपुरवा
271797
267675
नवाबगंज
142494
150060
चित्तौरा
189061
201942
रिसिया
172228
180629
पयागपुर
146131
152387
विशेश्वरगंज
170323
179664
क्या कहते हैं अधिकारी
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। 23 दिसंबर को अनंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इस बार 1.29 लाख नए मतदाता शामिल किए गए हैं। जबकि 2.64 लाख फर्जी नाम हटाए गए हैं। -अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी, बहराइच। |