करण छाबड़ा ने जीता दर्शकों का दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और होस्ट करण सिंह छाबड़ा (Karan Singh Chhabra) इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। अपने दमदार व्यक्तित्व और पेशेवर अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले करण ने हाल ही में कई बड़े प्रोजेक्ट्स और प्रतिष्ठित आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नई फिल्म से छाए करण सिंह छाबड़ा
सबसे पहले बात करते हैं करण के अभिनय की। करण छाबड़ा दुनिया की पहली ‘Menopause’ पर आधारित फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज़ हुई और इसमें टीवी की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी भी नज़र आईं। महिलाओं की ज़िंदगी के एक बेहद संवेदनशील और कम चर्चा किए जाने वाले चरण पर बनी इस फिल्म में करण की भूमिका को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। साथ ही इस फिल्म के लिए के लिए करण की तारीफें भी खूब हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar हुई ब्लॉकबस्टर तो Akshaye Khannna ने घर में कराई शांति पूजा, सादगी पर तो आप दिल हार बैठेंगे View this post on Instagram
A post shared by Karan Singh Chhabra (@karansinghchhabra)
IFFI में मेजबानी कर जीता सबका दिल
सिर्फ अभिनय ही नहीं, होस्टिंग की दुनिया में भी करण लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। कई सालों से लगातार करण एक होस्ट बनकर बड़े-बड़े अभिनेताओं से सवाल-जवाब करते आ रहे हैं। वहीं सितारों के बीच भी उनकी अच्छी पहचान है। हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन और समापन समारोह की मेजबानी की। गौरतलब है कि करण पिछले चार वर्षों से इस प्रतिष्ठित समारोह के आधिकारिक होस्ट रहे हैं, और हर साल अपने अनूठे अंदाज़ से दर्शकों और मेहमानों को प्रभावित करते आ रहे हैं। View this post on Instagram
A post shared by Karan Singh Chhabra (@karansinghchhabra)
एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक
इसके अलावा, करण ने हाल ही में हंगामा अवॉर्ड्स की भी मेजबानी की, जहां बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां, जैसे पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, अदिति राव हैदरी समेत कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इन स्टार्स के साथ करण मजेदार बातचीत करते नजर आए। करण के हाजिरजवाबी अंदाज, उनके स्टाइल और उनके चार्म ने खूब चार चांद लगाए।
कुल मिलाकर, चाहे फिल्मों की बात हो या अंतरराष्ट्रीय मंचों की, करण सिंह छाबड़ा लगातार अपने काम से यह साबित कर रहे हैं कि वह मनोरंजन जगत के सबसे भरोसेमंद और बहुमुखी कलाकारों में से एक हैं। आने वाले समय में उनसे और भी बड़े प्रोजेक्ट्स की उम्मीद की जा रही है। बड़े-बड़े अवॉर्ड्स शोज से लेकर रेड कार्पेट इवेंट्स और इंटरव्यूज तक, करण ने अपने काम का लोहा मनवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- \“सुल्तान\“ पर भारी पड़ गया Dhurandhar का दांव, खतरे में सनी देओल की ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड |