नहर में डूबने से फार्मासिस्ट की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, भिवानी। हांसी रोड स्थित नहर में डूबने से अनुबंध फार्मासिस्ट की मौत होने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर सेक्टर 13 पुलिस चौकी और अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामला रविवार दोपहर करीब ढाई बजे का है। नया बाजार निवासी अरुण कुमार जिला नागरिक अस्पताल में अनुबंध आधार पर फार्मासिस्ट की नौकरी करता था। वह एक बेटा और एक बेटी का पिता था।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब दो बजे वह घर पर थैली में पूजा का सामान नहर में डालने के लिए गया था। वह स्कूटी पर गया था और अचानक ही वह नहर में डूब गया। पास में की लकड़ियां काट रही महिलाओं ने उसे डूबता हुआ देखा तो राहगीरों को सूचना दी।
राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नहर में निकाला। पुलिस टीम और स्वजन उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जानकारी के अनुसार अरुण पिछले कई दिनों से नौकरी की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता था। |