महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दिल्ली सरकार में रहेगा अवकाश।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में 7 अक्टूबर (मंगलवार) को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में सरकारी अवकाश रहेगा।
दिल्ली सरकार ने फैसला लेते हुए रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इस फैसले के बाद मंगलवार को दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तरों के साथ साथ स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी।
इस अवसर पर राजधानी भर में विविध कार्यक्रमों, शोभायात्राओं और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्वयं भागीदारी करेंगी।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली सरकार 6 अक्टूबर को भी दिल्ली सचिवालय में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |