पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। इसी बीच बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गहरा गया है। TMC से निष्काशित भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला धूमधाम से रखी। इस बड़े समारोह के बाद अब मस्जिद निर्माण के लिए दान जुटाने में फर्जी QR कोड के इस्तेमाल का आरोप सामने आया है।
हुमायूं कबीर के वेस्ट बंगाल इस्लामिक फाउंडेशन ऑफ इंडिया का दावा है कि कुछ लोगों ने उनके ट्रस्ट की जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हुए नकली QR कोड बना दिए, जिन पर स्कैन करके लोग दान भेज रहे थे। फाउंडेशन के उप कोषाध्यक्ष अमीनुल शेख ने इस मामले में बरहमपुर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 336(3), 338 और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि तीन अज्ञात लोगों ने दान के नाम पर QR कोड बनाकर लोगों को ठगा और पैसे अपने खातों में ले गए।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-tmc-suspends-mla-humayun-kabir-for-calling-for-babri-masjid-rebuilt-mamata-banerjee-anger-over-his-statement-article-2301499.html]West Bengal: बाबरी मस्जिद बनाने की बात करने वाले विधायक हुमायूं कबीर को TMC ने किया सस्पेंड, बयान से ममता भी थीं नाराज अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 12:45 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-vidhan-sabha-news-supplementary-budget-2025-26-presented-in-assembly-focus-on-youth-and-women-read-big-points-article-2300898.html]Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में सप्लीमेंट्री बजट पेश! युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस, पढ़ें- बड़ी बातें अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:56 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-sir-despite-having-no-fingers-this-woman-blo-completed-99-percent-of-her-work-article-2298658.html]हाथ की उंगलियां न होने के बावजूद बंगाल की इस महिला BLO ने SIR का 99% काम किया पूरा अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:38 PM
हुमायूं का आरोप है कि यह धोखाधड़ी राजनीतिक साजिश के तहत की गई है। उन्होंने दावा किया कि इसके पीछे रेजिनगर के TMC विधायक रबीउल आलम चौधरी के समर्थकों का हाथ है। हुमायूं ने कहा, “मैंने साइबर अपराध में शिकायत दर्ज कराई है। मुझे पता है कि यह किसने किया है। रबीउल आलम चौधरी के लोगों ने यह किया है। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो मैं खुद कदम उठाऊंगा। जिसने भी अपने खाते में पैसे लिए है, उसे मै छोडूंगा नहीं।“
वहीं, इस बयान पर रबीउल ने भी जवाब दिया है, उन्होंने कहा, “अगर आरोप सच हैं तो हुमायूं यह साबित कर दिखाएं कि धोखाधड़ी किसने की है, चाहे वो मेरे लोगों ने किया हो या कोई और, तभी हमें भी सच्चाई पता चलेगी।“
बता दे कि हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के साथ-साथ बेलडांगा में स्कूल और अस्पताल बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कुल 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की बात कही है और जनता से दान की अपील की है। 6 दिसंबर को आधारशिला कार्यक्रम के दौरान 11 दान पेटियां भी रखी गईं थीं, साथ ही ऑनलाइन भुगतान के लिए QR कोड भी साझा किया गया था।
यह विवाद उस समय सामने आया है जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है और मुस्लिम बहुल इलाके मुर्शिदाबाद की राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है। हुमायूं कबीर पहले ही पार्टी से निष्कासित होने के बाद खुलकर ममता बनर्जी और TMC के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बाबरी मस्जिद निर्माण का मुद्दा, और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप बंगाल के चुनावी माहौल को और ज्यादा गरमाने वाले हैं।
बाबरी मस्जिद का काम शुरू होने से पहले Humayun Kabir करवाएंगे ये काम |