search

मतगणना के दिन पूर्व मंत्री की गाड़ी पर पथराव, एनकाउंटर करने की धमकी; दर्ज कराई FIR

Chikheang 2025-11-27 02:07:52 views 586
  

पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन केंद्र से लौटने के समय अहियापुर के दादर में पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी की गाड़ी पर पथराव कर दिया गया था। वह बिना विवाद किए वहां से चुपचाप निकल गए।

इसके बाद 19 नवंबर को इंटरनेट मीडिया पर उनके कार्यकर्ताओं की एक बैठक का वीडियो प्रसारित किया गया और उनका एनकाउंटर करा देने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद से वह चिंतित है। उन्होंने सदर थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी कराई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इंटरनेट मीडिया पर दी गई धमकी से संबंधित पोस्ट भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

पूर्व मंत्री ने बताया कि बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र से वह लौट रहे थे। इसी बीच दादर पुल के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने सोचा कि अगर अभी गाड़ी से उतरकर इसका विरोध करेंगे तो स्थिति और बिगड़ेगी। यही सोचकर वह वहां से चले गए, लेकिन इसके बाद जब एनकाउंटर से धमकी भरा पोस्ट किया गया तब उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया।

इतना ही नहीं उन्होंने संदेह जताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी रेकी भी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं और पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Elections: विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पंचायत चुनाव का शोरगुल शुरू, संभावित प्रत्याशी करने लगे जनसंपर्क

यह भी पढ़ें- मुजफ्फपुर में फर्जी पुलिसवालों का खौफ, पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने डिलीवरी बॉय से छीनी बाइक  

यह भी पढ़ें- भगवान शिव की स्थली शिवहर में भी मनेगा माता सीता और प्रभु श्रीराम के विवाहोत्सव का उत्सव
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150440

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com