गुरदासपुर में मां-बेटी पर हमला का मामला आया है।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गांव छोटा साहोवाल में कुछ लोगों ने मारपीट कर मां-बेटी को जख्मी कर दिया। थाना दीनानगर की पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीता रानी निवासी छोटा साहोवाल ने बताया कि आरोपित उसके घर में दाखिल हुए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान उन्होंने उसे और उसकी मां कौशल्या देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसके शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले। पुलिस ने आरोपित अश्विनी कुमार निवासी छोटा साहोवाल और रवि कुमार निवासी छोटा साहोवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। |