फतेहाबाद में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
संवाद सहयोगी, टोहाना। गांव ललोदा निवासी 38 वर्षीय सतवीर की शनिवार को हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सतवीर अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव डांगरा से अपने घर ललोदा लौट रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार, जब उसकी गाड़ी बिढाईखेड़ा मोड़ के पास पहुंची, तो सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर-ट्राला से टकरा गई। उस समय ट्रॉला पर धान का भूसा लोड किया जा रहा था। अचानक हुई टक्कर में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ghaziabad-health,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Ghaziabad Hospital Death,Ghaziabad Water Contamination,Ghaziabad Health News,Viral Infection Ghaziabad,MMG Hospital Ghaziabad,Health Screening Ghaziabad,Uttar Pradesh news
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में मातम पसर गया। 38 वर्षीय सतवीर शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह अपने तीन भाइयों में मंझला था और गांव डांगरा बस स्टैंड पर बिजली की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। ग्रामीणों ने बताया कि सतवीर मिलनसार स्वभाव का था। उसके असामयिक निधन से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर-ट्रॉला को कब्जे में ले लिया है।
 |