deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

30+ One Sided Love Shayari in Hindi एक तरफा इश्क

deltin33 2025-10-8 01:31:18 views 974

प्यार जब सच्चा होता है, तो उसे किसी मंज़िल की ज़रूरत नहीं होती — मगर जब वो एकतरफा हो, तो हर दिन एक नई जंग बन जाता है। किसी को दिल से चाहना, बिना किसी उम्मीद के… ये एहसास जितना खूबसूरत होता है, उतना ही तकलीफ़देह भी होता है। एकतरफा प्यार में इंतज़ार भी होता है, तड़प भी होती है, और एक अजीब सी खामोशी भी जो चीख-चीख कर सब कुछ कह जाती है।

अगर आप भी किसी ऐसे सफ़र से गुज़र रहे हैं जहाँ आपके दिल की आवाज़ सिर्फ आपके अंदर ही गूंज रही है, तो ये 30+ One Sided Love Shayari in Hindiआपके जज़्बातों को अल्फ़ाज़ देने का काम करेंगी।

यहाँ आपको हर मूड, हर फीलिंग के लिए शायरी मिलेगी —

  • जब आप उसे देखकर मुस्कुराते हैं लेकिन वो आपको देखता भी नहीं,
  • जब आप उसके हर पल की फिक्र करते हैं लेकिन वो किसी और में खोया होता है,

  • और जब आप अपने प्यार को दिल में दबाए रखते हैं, बस उसकी खुशी के लिए।


इन शायरियों को आप अपने WhatsApp Status, Instagram Captions, या Facebook Posts में इस्तेमाल कर सकते हैं — या फिर बस दिल का बोझ हल्का करने के लिए पढ़ सकते हैं।

चलिए, डूबते हैं उन जज़्बातों में जिनका नाम है – एकतरफा प्यार

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

One Sided Love Shayari in Hindi

  

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा..!!!

  

वो मेरी ऐसी मुस्कान थी,
जिसे देख कर मेरी मां को मुझपर शक होता था..!!!

  

बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी करली तो उन्होंने शोक बदल लिया..!!!

  

चांद का मिजाज भी तेरे जैसा है,
जब देखने की तमन्ना होती है नजर नहीं आता..!!!!

  

आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा कर गए होते..!!!

  

हर चलती फिरती लड़की पर लाइन मारू,
इतने भी सस्ते शोक नही रखता..!!!

  

हाथो की लकीरों के फरेब में मत आना यारो,
ज्योतिषियों की दुकानों पर मुकद्दर नही मिलते..!!!

  

तुम्हारी दुनियां में हमारी कीमत कुछ भी ना हो मगर,
हमने हमारी दुनियां में तुम्हे रानी का दर्जा दे रक्खा है..!!!

  

अब मैं थक गया हु,
हवा से कह दो, मुझे बुझा दे..!!!

  

आंखे पढ़ो और जानो हमारी रजा क्या है,
हर बात लफ्जों से हो तो फिर मजा क्या है..!!!
Best Shayari For One sided Love in Hindi

  

दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रक्खा है..!!!

  

साफ दामन का दौर अब खत्म हुआ,
लोग अपने धब्बों पर गुरुर करने लगे..!!!

  

उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनकेगी तो याद बहुत आऊंगा मैं..!!!

  

उसकी डोली कोई और ले गया,
हम तो परदेश में कमाते रह गए…!!!

  

शुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार ली थी जिससे..!!!

  

मत भागो उनके पीछे,
जिनको तुम्हारे आगे और भी लोग नजर आते है..!!!

  

उसे सब्र सीखा रही है जिंदगी,
जिसे हर चीज जिद करके लेने की आदत थी..!!!

  

मैं उसके नाम से अपने घर में बदनाम हु,
और वो बोलती है तुमने कभी प्यार किया ही नहीं..!!!

  

एक बार ही बहकती है नजर, इश्क सो बार नही होता,
ये दिल का सौदा है जो हर बार नही होता..!!!
One Sided Love Sad Shayari

  

मेरे जैसे तुझे 36 मिल सकते है तो सोच,
तेरे जैसों का तो बाजार लगा होगा..!!!

  

मालूम नही था 12vi के बाद,
खुशियों की 13vi हो जाएंगी..!!!

  

घर से भागो तो संभलकर भागना रांझो,
हमने कटघरे में बदलती हुई हीर देखी है..!!!

  

बस एक बार और हो जाती मुलाकात तुमसे,
कुछ बाते है जो अब उम्र भर अधूरी रहेंगी..!!!

  

मैं गिरा, रोया, उठा, फिर हँसा,
तुम बस हँसे और कितना गिर गए..!!!

  

हमारी फितरत में नही है तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते थे मगर खामोश रहे..!!!

  

आज फिर से तेरी याद में हु,
आके देख जरा मैं किस हाल में हु..!!!

  

इतना भी मत रूठा करो आप हमसे,
आप हमारी किस्मत में वैसे भी नहीं हो..!!!
One Side Love Shayari for Lovers

  

रुकने वाला वजह ढूंढता है,
और जाने वाला बहाने..!!!

  

कमजोर पड़ गया था, मुझसे ताल्लुक उसका,
क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे..!!!

  

जिससे चरित्र पर दाग लगे,
ऐसे रिश्ते को आग लगे..!!!
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fone-sided-love-shayari-in-hindi%2F&linkname=30%2B%20One%20Sided%20Love%20Shayari%20in%20Hindi%20%E0%A4%8F%E0%A4%95%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A4%BE%20%E0%A4%87%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%95] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fone-sided-love-shayari-in-hindi%2F&linkname=30%2B%20One%20Sided%20Love%20Shayari%20in%20Hindi%20%E0%A4%8F%E0%A4%95%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A4%BE%20%E0%A4%87%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%95]
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

administrator

Credits
68424