deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

छोड़कर जाने वाले ही सिखाते हैं प्यार की असल परिभाषा... क्यों रिश्ता टूटने के बाद खुलती है हमारी आंख?

deltin33 2025-11-25 22:09:28 views 741

  

छोड़ने वाले ही सिखाते हैं मोहब्बत का पाठ (Image Source: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्यार में डूबे हुए हम अक्सर सोचते हैं कि यही रिश्ता हमारी दुनिया है, यही इंसान हमारा ‘हमसफर’ है, लेकिन जब वही शख्स अचानक हाथ छोड़ देता है, तो दिल के साथ-साथ हमारी सोच भी टूट जाती है। अजीब बात यह है कि प्यार की सबसे गहरी सीखें हमें तब मिलती हैं जब कोई हमें छोड़ जाता है। जैसे किसी ने एक पल में आईना दिखा दिया हो- कि हम कौन थे, क्या बन गए, और अब हमें क्या बनना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
रिश्ते में रहकर समझ नहीं आते सवाल

जब हम किसी रिश्ते में होते हैं, भावनाओं का शोर इतना तेज होता है कि सही-गलत की आवाज सुनाई ही नहीं देती। हम कमियां, दूरी, अनदेखी, सबको प्यार का नाम देकर नजरअंदाज करते रहते हैं। हमें लगता है- “बस समय के साथ सब ठीक हो जाएगा“, लेकिन सच्चाई यह है कि कई बार समय ठीक नहीं करता, बल्कि खोखलेपन को और गहरा कर देता है।
टूटते ही समझ आता है कि ‘हमने खुद को कहीं खो दिया था’

अक्सर लोग छोड़कर जाते हैं तो हमें एहसास होता है कि हम रिश्ते में रहते हुए खुद को कितना पीछे छोड़ चुके थे। हमने अपने शौक, अपने सपने, अपनी प्राथमिकताएं, सब किसी और के लिए बदल दीं। पर जब वो इंसान चला जाता है, तो खालीपन के बीच हम खुद से मिलते हैं और समझ में आता है कि प्यार कभी खुद को खो देने का नाम नहीं था।
तोड़ना आसान होता है, जोड़ना नहीं

कई बार एक रिश्ता धीरे-धीरे टूटता है और हमें पता भी नहीं चलता। छोटी-छोटी बातें, अनसुनी भावनाएं और अधूरी उम्मीदें दिन-ब-दिन जमा होती जाती हैं और जब दूसरा व्यक्ति चला जाता है, तब अचानक सारी अनकही बातें जोर से चीखने लगती हैं-

“क्या हम इसे बचा सकते थे?“
“क्या हम सच में खुश थे?“

इसी दर्द से गुजरते हुए ही हम समझते हैं कि रिश्ते सिर्फ प्यार से नहीं, बल्कि सम्मान, बातचीत और संतुलन से चलते हैं।

  
जो चोट देता है, वही सीख भी देता है

दिल टूटना दुनिया का सबसे कड़वा अनुभव है, लेकिन यही कड़वाहट धीरे-धीरे एक मजबूत इंसान बना देती है।

रिश्ते की विफलता हमें तीन गहरी बातें सिखाती है:

  • कौन हमारे लिए सही है और कौन सिर्फ आदत था।
  • प्यार करना जरूरी है, पर खुद से प्यार करना सबसे जरूरी है।
  • जिसे आपकी कदर नहीं, उसके जाने का दुख होना आपकी अच्छाई है- पर वहीं रुक जाना आपकी गलती।

देर से इसलिए खुलती है आंख

प्यार में हम दिल से सोचते हैं, दिमाग से नहीं। इसलिए गलतियां भी दिल से होती हैं और सबक भी वहीं से मिलते हैं। रिश्ता टूटने के बाद दिमाग शांत होता है, भावनाएं थमती हैं- तभी हम सच को साफ-साफ देख पाते हैं। इसलिए अक्सर दर्द ही हमें स्पष्टता देता है।
छोड़कर जाने वाले होते हैं जिंदगी के असली ‘टीचर’

हां, यह कड़वा है, पर सच है-

जो छोड़कर जाते हैं, वही हमें मजबूत बनाते हैं।
वही सिखाते हैं कि हम किसके लायक हैं और किसके नहीं।
वही बताते हैं कि प्यार हमेशा जीत नहीं होता, कई बार छोड़ देना भी जरूरी होता है।

और सबसे जरूरी बात- वही हमें समझाते हैं कि अगली बार किसी रिश्ते में खुद को खोना नहीं है।

ध्यान रहे,

रिश्ते का टूटना अंत नहीं, एक शुरुआत है-
खुद को नए सिरे से समझने की,
अपनी सीमाएं तय करने की,
और ऐसे प्यार की तलाश करने की जहां हम दोनों बराबर हों।

किसी का जाना दर्द देता है, लेकिन उसी से असली परिपक्वता आती है और शायद यही प्यार की असल परिभाषा भी है- जो आपको छोड़कर गया, उसने आपका दिल तोड़ा नहीं… आपकी आंखें खोल दीं।

यह भी पढ़ें- \“कसमें-वादे\“ खाकर भी लोग क्यों छोड़ जाते हैं साथ... समझें क्या है Ghosting और इससे कैसे बचेंगे आप?

यह भी पढ़ें- 5 आदतें, जो बना देती हैं अपनों को भी बेगाना; पल भर में खत्म हो जाता है बरसों का याराना
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1610K

Credits

administrator

Credits
166635