सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में जल्द कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी में है। कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान के विरुद्ध ईडी ने बीते दिनों प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पूर्व विधायक व उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जमानत मिलने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इरफान सोलंकी के विरुद्ध कानपुर में दर्ज मुकदमों को आधार बनाकर ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सूत्रों के अनुसार इरफान के विरुद्ध ईडी अगले सप्ताह कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर सकता है। हालांकि, पुलिस के मुकदमों के आधार पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई में कानूनी अड़चन के चलते जांच एजेंसी आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पड़ताल को आगे बढ़ा रही है।
una-state,panchayat elections,Kutlehar panchayat election,Himachal panchayat election,panchayat election reservation,political activities,district council election,Bangana block election,panchayat raj department,election strategy,youth participation election,Himachal Pradesh news
खासकर पूर्व विधायक ने एक बिल्डर के साथ मिलकर जो बेशकीमती संपत्तियां खरीदी थीं, उन्हें बेनामी एक्ट के तहत जब्त किए जाने की तैयारी है। ईडी इरफान सोलंकी द्वारा घोषित संपत्तियों के साथ ही आयकर विवरण के आधार पर पड़ताल कर रहा है। ईडी ने बीते दिनों छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे।
यह भी पढ़ें- \“मुख्यमंत्री जी बचा लो, जो होना था हो गया\“, सीएम योगी से मदद की गुहार के बाद माफिया अतीक के बेटे ने कह दी ये बड़ी बात
 |