search

Mumbai train viral video: ट्रेन में इलेक्ट्रिक केतली से नूडल्स पकाने का वीडियो वायरल, रेलवे महिला की तलाश में जुटी

deltin33 2025-11-22 14:47:36 views 1235
Mumbai train viral video: हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में घर में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक केतली में नूडल्स पकाते हुए दिख रही है। इस वीडियो पर सेंट्रल रेलवे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और और पुष्टि की है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।



सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “हमने उस इंस्टाग्राम हैंडल की पहचान कर ली है, जिससे वीडियो पोस्ट किया गया था और जल्द ही यात्रा विवरण, CCTV फुटेज और सोशल मीडिया रिकॉर्ड की मदद से हम उस महिला का पता लगा लेंगे।“ अधिकारी ने आगे कहा कि कानून अनुमति के बिना रेलवे परिसर में प्रवेश करने और रेलवे की संपत्ति का गलत इस्तेमाल करने को लेकर महिला के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147 (1) के तहत कार्रवाई की जाएगी।



सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो सबसे पहले सरिता लिंगायत के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया था। 20 नवंबर को रिकॉर्ड की गई इस क्लिप में, महिला एसी कोच के चार्जिंग सॉकेट में घरेलू इलेक्ट्रिक केतली लगाती हुई दिखाई दे रही है, जो मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे कम बिजली वाले डिवाइसों के लिए है और उसमें नूडल्स पका रही है। वह मजाक में यह भी कहती सुनाई दे रही है कि वह “कहीं भी रसोई बना सकती है“ और दावा करती है कि वह 15 से ज्यादा लोगों के लिए चाय बना रही है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/hal-share-price-may-down-after-tejas-fighter-jet-crash-in-dubai-what-should-investors-do-2290729.html]HAL Share Price: दुबई में हुए हादसे की आंच आएगी भारतीय स्टॉक मार्केट में? तेजस की आग में झुलसेंगे एचएएल के शेयर?
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:15 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/iaf-pilot-namansh-syal-father-was-looking-for-air-show-videos-when-he-learnt-of-tejas-plane-crash-article-2290728.html]जब बेटे के \“एयर शो\“ का वीडियो ढूंढ रहे थे, तभी तेजस क्रैश की खबर देख दहशत में आए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:03 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-weather-patna-cold-fog-pollution-aqi-red-zone-today-update-article-2290727.html]Bihar Weather: पटना में धुंध-ठंड और प्रदूषण का तिगुना असर, AQI रेड जोन में
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:02 AM

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ वीडियो



यह वीडियो कई अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया और इसे लाखों बार देखा गया। कई यूजर्स ने रेलवे अधिकारियों को टैग करते हुए इससे आग लगने का गंभीर खतरा बताया।



शुक्रवार को, सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक एक्स हैंडल @Central_Railway ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी कि ट्रेनों के अंदर केतली, इमर्शन रॉड या किसी भी हीटिंग डिवाइस का उपयोग सख्त मना है।



रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसे डिवाइस आमतौर पर 1000-2000 वाट बिजली की खपत करते हैं, जो डिब्बों में लगे 110 वोल्ट, कम एम्परेज वाले सॉकेट की क्षमता से कहीं ज्यादा है।



ओवरलोडिंग से शॉर्ट-सर्किट, आग लग सकती है, या ब्रेकर ट्रिप हो सकते हैं, जिससे लाइट, पंखे और एसी सिस्टम प्रभावित हो सकते हैं और ट्रेन में सवार यात्रियों को खतरा हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि हर सॉकेट के पास चेतावनी स्टिकर लगे होने के बावजूद, इसी तरह के दुरुपयोग की खबरें पहले भी आई हैं, और उल्लंघन करने वालों पर रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत जुर्माना लगाया गया है या उन्हें हिरासत में भी लिया गया है।



यह भी पढ़ें: \“मराठी क्यों नहीं बोल रहा है?\“, ट्रेन में विवाद के बाद 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459227

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com