search

G20 Leaders’ Summit: आज से जोहानसबर्ग में शुरू हो रहे G20 लीडर्स समिट में PM मोदी होंगे शामिल, जानिए क्या है भारत का एजेंडा?

deltin33 2025-11-22 14:47:34 views 1142
G20 Leaders’ Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जोहानसबर्ग में शुरू हो रहे G20 लीडर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं। इस तीन दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका कर रहा है, जो पहली बार अफ्रीका की धरती पर हो रहा है। इस सम्मेलन में PM मोदी वैश्विक आर्थिक चुनौतियों, जलवायु कार्रवाई और उभरती प्रौद्योगिकियों के शासन पर भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे।



शिखर सम्मेलन में भारत का मुख्य एजेंडा



विदेश मंत्रालय (MEA) ने 19 नवंबर को बताया कि PM मोदी शिखर सम्मेलन के सभी तीन उच्च-स्तरीय सत्रों को संबोधित करेंगे। इन सत्रों में भारत का दृष्टिकोण \“वसुधैव कुटुंबकम्\“ – \“एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य\“ की भावना के अनुरूप रहेगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/iaf-pilot-namansh-syal-father-was-looking-for-air-show-videos-when-he-learnt-of-tejas-plane-crash-article-2290728.html]जब बेटे के \“एयर शो\“ का वीडियो ढूंढ रहे थे, तभी तेजस क्रैश की खबर देख दहशत में आए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:03 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-weather-patna-cold-fog-pollution-aqi-red-zone-today-update-article-2290727.html]Bihar Weather: पटना में धुंध-ठंड और प्रदूषण का तिगुना असर, AQI रेड जोन में
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:02 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/video-of-woman-cooking-noodles-in-electric-kettle-on-train-goes-viral-railways-begins-search-for-woman-article-2290713.html]Mumbai train viral video: ट्रेन में इलेक्ट्रिक केतली से नूडल्स पकाने का वीडियो वायरल, रेलवे महिला की तलाश में जुटी
अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 9:47 AM

पहला सत्र: इस सत्र में वैश्विक आर्थिक पुनर्निर्माण, व्यापार की भूमिका, विकास के लिए वित्तपोषण और ऋण जोखिमों पर विचार-विमर्श होगा, जिसका मुख्य लक्ष्य \“किसी को पीछे न छोड़ना\“ है।



दूसरा सत्र: इस सत्र का फोकस आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन, न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन और खाद्य प्रणालियों को मजबूत करने पर रहेगा।



तीसरा सत्र: यह सत्र महत्वपूर्ण खनिजों, बेहतर काम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उत्तरदायी शासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को कवर करेगा।



अफ्रीका में हो रहे सम्मेलन को पीएम ने बताया स्पेशल



PM मोदी ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा कि इस वर्ष का जमावड़ा विशेष रूप से खास है, क्योंकि यह अफ्रीका में आयोजित पहला G20 शिखर सम्मेलन है। उन्होंने याद दिलाया कि 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। यह कदम भारत द्वारा ही आगे बढ़ाया गया था और इसे ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) के प्रतिनिधित्व को मजबूत करने में एक मील का पत्थर माना गया।



PM मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के 2025 के विषय, \“एकजुटता, समानता और स्थिरता\“ के तहत प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का एक अवसर होगा, जो नई दिल्ली (2023) और रियो डी जनेरियो (2024) शिखर सम्मेलनों के परिणामों को आगे बढ़ाएगा।



पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठकें और IBSA सम्मेलन में लेंगे हिस्सा



शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।



भारत-कनाडा संबंध: भारत-कनाडा संबंधों में तनाव कम होने के संकेतों के बीच, PM मोदी शनिवार को कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ अपनी दूसरी बैठक करने वाले हैं। दोनों पक्ष 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद तनावपूर्ण हुए संबंधों को फिर से बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।



IBSA बैठक: PM मोदी दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित किए जा रहे भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA) लीडर्स मीटिंग में भी भाग लेंगे। यह 2014 में पदभार संभालने के बाद PM मोदी की 12वीं G20 शिखर सम्मेलन में उपस्थिति होगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458901

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com