search

जब नेता जी आएं तब खड़े हो जाइए और शांत रहिए, सरकारी अधिकारियों के लिए महाराष्ट्र सरकार का फरमान

LHC0088 2025-11-21 15:47:28 views 363
महाराष्ट्र की सरकार इन दिनों सरकारी अधिकारियों को ये सिखा रही है कि नेताओं के सामने उनका बर्ताव कैसा होना चाहिए। जब भी कोई विधायक या सांसद आपके ऑफिस में आएं तो झट से खड़े हो जाएं। नेताजी की हर बात ध्यान से सुनें। और उनसे नरमी से बात करें। इस दौरान गलती से भी अपना फोन ना उठाए। महाराष्ट्र सरकार ने 20 नवंबर को सरकारी अधिकारियों को कुछ ऐसी ही गाइडलाइंस दी हैं।



राज्य के मुख्य सचिव राजेश कुमार की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक, विधायकों या सांसदों को सम्मान देने प्रशासन भरोसेमंद और जवाबदेह बनता है। अगर कोई अधिकारी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



महाराष्ट्र में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त आदेश




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/earthquake-in-kolkata-strong-tremors-felt-in-bangladesh-ground-also-shook-in-west-bengal-article-2289874.html]Earthquake in Kolkata: बांग्लादेश में भूकंप के तेज झटके! पश्चिम बंगाल में भी हिली धरती, कोलकाता में घर से बाहर निकले लोग
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:14 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tragic-accident-at-tamhini-ghat-thar-falls-into-500-feet-gorge-6-friends-die-article-2289853.html]ताम्हिनी घाट में दर्दनाक हादसा, 500 फीट खाई में गिरी थार, 6 दोस्तों की मौत
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:00 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-woman-dupes-81-year-old-man-of-rs-87-lakh-after-promising-huge-returns-to-invest-in-cryptocurrency-article-2289812.html]Mumbai: महिला ने भारी रिटर्न का वादा कर क्रिप्टोकरेंसी में करावा इन्वेस्ट, 81 साल के बुजुर्ग से ₹87 लाख की ठगी
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:47 AM

सरकार ने पुराने गाइडलाइंस को काफी सख्त बना दिया है। साथ ही नए गाइडलाइंस में स्पष्ट हिदायतें दी गई हैं।



पिछले कुछ दिनों में कुछ विधायकों ने शिकायत की थी कि अधिकारी उन्हें मिलने का वक्त नहीं देते हैं। ना ही उनके मामलों में जल्दी एक्शन लेते हैं। शिकायत करने वाले कुछ अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी से भी थे।



महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस



नई गाइडलाइंस के मुताबिक, जब भी विधायक या सांसद दफ्तर में प्रवेश करें या बाहर जाएं, अधिकारी को खड़े होकर नम्रता से उनका अभिवादन करना होगा। उन्हें पूरी तरह शिष्टाचार के साथ सुनना और नियमों के अनुसार सहायता करनी होगी। फोन पर भी हमेशा आदरपूर्ण भाषा का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।



सरकारी विभागों को विधायक- सांसदों के पत्रों का जवाब दो महीने के अंदर देना होगा। और अगर समय पर जवाब संभव न हो तो मामले को ऊंचे अधिकारियों तक पहुंचाकर विधायक या सांसद को सूचना देनी होगी। जिला स्तर के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को निमंत्रित करना अनिवार्य होगा और उनकी जगह प्राथमिकता के अनुसार निश्चित की जाएगी।



हर महीने पहले और तीसरे गुरुवार को अधिकारियों को दो घंटे नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से मिलने के लिए आरक्षित रखने होंगे, हालांकि जरूरी मामलो में विधायक या सांसद से किसी भी समय की मुलाकात की अनुमति दी जानी चाहिए।



शासन ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सेवा नियमों के तहत सख्त कार्यवाही होगी, जिसमें देरी और अनुशासनहीनता भी शामिल है। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक कल्याण से जुड़ी जानकारी मुफ्त में उपलब्ध करानी होगी।



यह निर्देश सरकारी शिक्षा संस्थानों में भी शामिल किए जाएंगे, ताकि सभी अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के प्रति आदरपूर्ण व्यवहार करना सीखें।



यह नई नियमावली सरकार के पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें सरकारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के उचित सम्मान और सेवा देना होगा।



यह भी पढ़ें : G20 Leaders Summit: पीएम मोदी जी20 समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, जानें- जोहानिसबर्ग दौरे की बड़ी बातें
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147136

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com