deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पालघर: टीचर ने बच्चों को एक किलोमीटर दूर नदी से पानी लाने को कहा, आने में देर हुई तो कर दी पिटाई

LHC0088 2025-11-21 15:47:26 views 362

पालघर जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ अजीब वाकया हुआ। स्कूल के टीचर ने बच्चों को पानी लाने के लिए कहा। लेकिन यह पानी एक किलोमीटर दूर से लाना था। पानी लाने में बच्चों को देर हो गई तो टीचर ने ना सिर्फ उसे डांटा। बल्कि उसे थप्पड़ भी मारा। यह घटना 14 नवंबर की है। इसके बाद पालघर के जिला परिषद स्कूल के छात्रों ने इसकी शिकायत की।



दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब टीचर ने कुछ बच्चों को एक किलोमीटर दूर एक नदी से पानी लाने को कहा। इसके पीछे कुछ दूसरे बच्चों की टोली भी टीचर के कहने पर पानी लाने गई थी। लेकिन जब इन बच्चों ने देखा कि देर से आने पर एक स्टूडेंट की पिटाई हुई तो वो डर के मारे जंगल में भाग गए।



पालघर के स्कूल में टीचर की दादागिरी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/earthquake-in-kolkata-strong-tremors-felt-in-bangladesh-ground-also-shook-in-west-bengal-article-2289874.html]Earthquake in Kolkata: बांग्लादेश में भूकंप के तेज झटके! पश्चिम बंगाल में भी हिली धरती, कोलकाता में घर से बाहर निकले लोग
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:14 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tragic-accident-at-tamhini-ghat-thar-falls-into-500-feet-gorge-6-friends-die-article-2289853.html]ताम्हिनी घाट में दर्दनाक हादसा, 500 फीट खाई में गिरी थार, 6 दोस्तों की मौत
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:00 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-woman-dupes-81-year-old-man-of-rs-87-lakh-after-promising-huge-returns-to-invest-in-cryptocurrency-article-2289812.html]Mumbai: महिला ने भारी रिटर्न का वादा कर क्रिप्टोकरेंसी में करावा इन्वेस्ट, 81 साल के बुजुर्ग से ₹87 लाख की ठगी
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:47 AM

टीचर की इस हरकत के बारे में जब बच्चों के पेरेंट्स को पता चला तो उन्होंने ग्राम पंचायत के साथ मिलकर शिकायत की। 17 नवंबर को एजुकेशन डिपार्टमेंट में टीचर लोकनाथ बालू जाधव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। यह स्कूल जवाहर तालुका के जंभुलमाता में है।



पेरेंट्स की शिकायत है कि जाधव बच्चों से काम करवाते हैं और उन्हें डांटते-पीटते हैं।

एजुकेशन ऑफिसर सोनाली माटेकर ने कहा कि जाधव छठी से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में एक रिपोर्ट मिली है और अब यह रिपोर्ट ऊपर के अधिकारियों को दे दी गई है।



कक्षा सातवीं और आठवीं के दो छात्रों को टीचर ने थप्पड़ मारा था क्योंकि उन्हें नदी से पानी लाने में देर हो गई थी। कक्षा आठवीं के एक छात्र ने कहा, “हमें एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को कहा गया था। देर से आने पर मेरे दोस्तों की पिटाई हो रही थी इसलिए मैं डर के मारे जंगल में भाग गया।“

एक पेरेंट्स की शिकायत ये भी थी कि शनिवार को शिक्षक स्कूल नहीं आते हैं। लेकिन जब वो सोमवार को स्कूल आते हैं तो शनिवार के लिए अटेंडेंस पर मार्क कर देते हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content