लखनऊ के बल्लेबाज ने अगले सीजन की प्लानिंग का किया खुलासा
पीटीआई, नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम से अगले सत्र की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको एक टीम के रूप में वाकई अच्छा होना होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि पिछले सत्र में हम बहुत पीछे थे। हम अगर कुछ अहम मौके को भुनाने में सफल रहते तो नतीजे अलग होते।
लखनऊ ने किया रिटेन
एलएसजी ने अगले महीने होने वाली छोटी नीलामी से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम को टीम में बरकरार किया है। मार्करम ने 2025 सत्र में 13 मैचों में 34.23 की औसत और 148.83 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतकों सहित 445 रन बनाए थे। उन्होंने ने एलएसजी के एक्स पर साझा किए गए वीडियो में कहा कि यह बहुत अच्छा है। मैंने पिछले साल लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लिया। मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए और टीम के साथ कुछ महीने बिताए। ऐसे में मैं रिटेन किए जाने के लिए बहुत आभारी हूं और निश्चित रूप से उनके साथ एक और सत्र का इंतजार कर रहा हूं।“
एलएसजी पिछले सत्र में छह जीत और आठ हार के साथ सातवें स्थान पर रही थी।
पहले खिताब की तलाश
साल 2022 में आईपीएल डेब्यू करने वाली लखनऊ की टीम को अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश है। शुरुआती दो सीजनों में तो ये टीम प्लेऑफ में भी पहुंची थी, लेकिन इसके बाद बीते दो सीजनों में अंतिम-4 का सफर तय नहीं कर पाई है। पिछले सीजन टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ की कीमत में खरीदा था। पंत ने पिछले सीजन टीम की कप्तानी की थी लेकिन टीम को सफलता नहीं दिला पाए थे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals ने राहुल द्रविड़ के रिप्लेसमेंट का किया एलान, कुमार संगकारा को सौंपी दोहरी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- IPL 2026: रिटेन और रिलीज करने के बाद किस टीम के पास बचा कितना पैसा? नीलामी में इन 2 फ्रेंचाइजियों में मचेगी होड़ |
|