चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करते राजेश मिश्रा और रोकती पुलिस।
जागरण संवाददाता, चिरकुंडा (धनबाद)। चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय जनता कामगार संघ, मुगमा एरिया के अध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन नगर परिषद कार्यालय के समीप आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद एगारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी के साथ घंटों चली वार्ता और उनके आश्वासन के बाद उन्होंने अपना आत्मदाह का कार्यक्रम वापस ले लिया।
सीओ ने दो दिनों के भीतर जांच कमेटी गठित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं राजेश मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि भ्रष्टाचार के आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे 30 जनवरी से नगर परिषद कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
इस दौरान कुछ समय के लिए बिट्टू मिश्रा पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन मौके पर तैनात चिरकुंडा थाना के एएसआइ मो. असगर समेत पुलिस बल के जवानों ने उन्हें समय रहते रोक लिया।
मीडिया से बातचीत में बिट्टू मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में प्रेसवार्ता कर चिरकुंडा नगर परिषद के अधिकारियों को क्षेत्र में हुए कथित भ्रष्टाचार और वार्ड पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर पत्र सौंपा था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि कार्रवाई नहीं होने पर वे संविधान दिवस पर आत्मदाह करेंगे। उनके अनुसार, सुबह से ही चिरकुंडा पुलिस उन्हें अपनी निगरानी में रखे हुए थी।
वहीं चिरकुंडा पुलिस का कहना है कि बिट्टू मिश्रा को न तो हिरासत में लिया गया था और न ही पुलिस निगरानी में रखा गया था। हालांकि नगर परिषद कार्यालय के आसपास एहतियातन काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सीओ के साथ वार्ता समाप्त होने के बाद पुलिस बल वहां से लौट गया। |
|