संवाद सूत्र, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संगठित ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एएनटीएफ बाराबंकी की टीम ने गोरखपुर में दबिश देकर छह अंतरजनपदीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से करीब 2.35 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन व हाइड्रोपोनिक ओएमजी बीड्स, दो लग्जरी कारें, सात मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें- UGC बिल ने सवर्णों को क्यों किया नाराज? 6 पॉइंट में समझें विरोध के मेन कारण
एएनटीएफ बाराबंकी की टीम ने गीडा के गोरखपुर–मऊ मुख्य मार्ग पर एकला बाजार स्थित रवि मिष्ठान रेस्टोरेंट के पास घेराबंदी कर छह तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
हेरोइन, हाइड्रोपोनिक ओएमजी और लग्जरी वाहन बरामद
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 1.025 किलोग्राम हेरोइन, 770 ग्राम आर्गेनिक/हाइड्रोपोनिक ओएमजी बीड्स, एक हुंडई वर्ना और एक टाटा हैरियर कार, छह मोबाइल फोन, एक आइफोन तथा 1,02,514 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2.35 करोड़ रुपये आंकी गई है।
थोक में खरीदकर पुड़िया बनाकर करते थे बिक्री
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बड़हलगंज निवासी एक व्यक्ति से मादक पदार्थ थोक भाव में खरीदते थे। इसके बाद हेरोइन और ओएमजी की छोटी-छोटी पुड़ियां बनाकर अलग-अलग जिलों में घूमकर ग्राहकों को बेचते थे। गिरफ्तारी के समय सभी आरोपी माल की बिक्री को लेकर आपसी रणनीति बना रहे थे, तभी एएनटीएफ टीम ने कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया।
नेटवर्क के फारवर्ड–बैकवर्ड लिंकेज खंगाल रही एएनटीएफ
पूछताछ में गिरोह के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। एएनटीएफ अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
यह गिरफ्तार हुए आरोपित
खजनी, थाना खजनी, गोरखपुर के शमशाद अहमद, श्याम मोहन यादव, निबा, थाना एकौना, देवरिया के संतोष पाण्डेय पुत्र स्व. रामकिंकर पाण्डेय, गजपुर, गगहा, गोरखपुर के जितेन्द्र गुप्ता पुत्र किसुनचन्द्र गुप्ता, सुभाषनगर सूरजकुण्ड, तिवारीपुर के राहुल दुबे पुत्र संजय, मलाव, बेलीपर के मनोज चौरसिया गिरफ्तार किए गए हैं। |