कुलदीप यादव ने एशिया कप-2025 में मचाया धमाल
पीटीआई, नई दिल्ली: एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीतने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि दलीप ट्रॉफी में ज्यादा गेंदबाजी करने से उन्हें अपनी लय वापस पाने में मदद मिली। कुलदीप ने एशिया कप के फाइनल में चार विकेट सहित टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट चटकाए थे और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उनका गेंदबाजी औसत 9.29 रहा। कुलदीप ने बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में रिंकू से बातचीत के दौरान कहा, जब आप लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो आपको लय की आवश्यकता होती है। मुझे दलीप ट्रॉफी में गेंदबाजी करने का काफी मौका मिला ऐसे में जब मैं टूर्नामेंट के लिए आया तो मेरी गेंदबाजी स्वाभाविक तौर पर अच्छी चल रही थी।
तय थी भूमिका
कुलदीप ने एशिया कप में अपने प्रदर्शन पर कहा, मेरी भूमिका बीच के ओवरों में रनगति को नियंत्रित करने और विकेट लेने की थी। कप्तान को मुझ पर बहुत भरोसा था और मैंने अपनी भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया।
वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के साथ कुलदीप ने शानदार स्पिन तिकड़ी बनाई। इस तिकड़ी ने अपनी विविधता से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। वहीं, वरुण ने कहा कि पावरप्ले के साथ-साथ आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने जैसे कठिन कार्य को सौंपे जाने के बाद वह टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतर कर खुश हैं।dehradun-city-general,Dehradun City news,Kabaddi competition,Under-17 Kabaddi,Under-19 Kabaddi,Timli College,Dakpatthar College,Asharam Vedic College,Sports news Dehradun,Block level Kabaddi,Dehradun sports event, देहरादून की खबर, उत्तराखंड की खबर, कबड्डी अंडर 19, कबड्डी की खबर, कबड्डी प्रतियोगिता,uttarakhand news
वरुण ने की कोच की तारीफ
उन्होंने एक अन्य वीडियो में कहा, भारतीय टीम के लिए यह भूमिका पाकर बहुत खुशी हुई और निश्चित रूप से जब मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्य ने मुझे बताया कि मुझे इस टूर्नामेंट में मुश्किल भूमिका निभानी होगी, जैसे कि पावरप्ले और आखिरी ओवरों में भी गेंदबाजी करना।
यह भी पढ़ें- IND vs WI Live Streaming: पाकिस्तान के बाद अब वेस्टइंडीज की बारी, बदल गया टीम इंडिया के मैच देखने का पता
यह भी पढ़ें- इस विदेशी लीग में डेब्यू करेंगे दिनेश कार्तिक, श्रीलंकाई खिलाड़ी की किस्मत के कारण मिला मौका
 |