चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परंपरागत व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परंपरागत व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया है। 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन के लिए 15 नवंबर तक का अवसर दिया गया था, जिसे विस्तारित करते हुए अब 17 नवंबर कर दिया गया है। एनईपी सहित तमाम वार्षिक, विषम सेमेस्टर व अंतिम सेमेस्टर की जिन छात्रों की परीक्षा हो चुकी है और परिणाम भी जारी हो चुके हैं, वे छात्र छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें बीएड, बीएबीएड, बीएलएड, बीपीएड, एमपीएड, मेडिकल, पैरामेडिकल, एआइसीटीई अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विश्वविद्यालय ने वार्षिक और सेमेस्टर प्रणाली के आवेदन के लिए अलग-अलग लिंक जारी किया है। वार्षिक प्रणाली के विद्यार्थी https://annual.ccsuniversityweb.in और सेमेस्टर प्रणाली के पाठ्यक्रमों के लिए https://ccsuniversityweb.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबरों 9258933900 और 9259089985 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह है निर्धारित शुल्क
छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं। ऐसे छात्र जो काल बाधित श्रेणी में नहीं आते हैं उन्हें प्रति सेमेस्टर या वार्षिक 1,500 रुपये के साथ 250 रुपये विलंब शुल्क जमा करना होगा। एक वर्ष काल बाधित होने पर प्रति सेमेस्टर 1,500 रुपये के साथ 5,000 रुपये बाल बाधित शुल्क और 250 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। इसी तरह दो वर्ष काल बाधित होने वाले विद्यार्थियों को 1,500 रुपये प्रति सेमेस्टर के साथ 10,000 रुपये काल बाधित शुल्क और 250 रुपये विलंब शुल्क आनलाइन ही जमा कराना होगा।
17 नवंबर तक जमा कराएं आवेदन
विद्यार्थियों को आनलाइन भरे गए फार्म की हार्ड कापी पर हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित अंकतालिका की छायाप्रति या उस वर्ष के प्रवेश पत्र की छायाप्रति के साथ परंपरागत पाठ्यक्रमों के आवेदन पत्र गोपनीय विभाग की खिड़की संख्या-40 और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के आवेदन कमरा नंबर-308 में जमा कराना अनिवार्य है। परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट कर दिया है कि इस अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं नवंबर के दूसरे पखवाड़े में आयोजित की जाएगी।
विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने हुए बंद
मेरठ : सीसीएसयू की ओर से यूजी-पीजी के ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे थे जो बुधवार रात 12 बजे तक भरे गए। अब विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए कोई तिथि अब तक नहीं बढ़ाई गई है।
अंतिम दिन करीब 15 हजार छात्रों के परीक्षा फार्म भरे जाने थे जिसका डाटा गुरुवार को जारी होगा। विश्वविद्यालय की ओर से यूजी-एनईपी विषम सेमेस्टर और पीजी-एनईपी विषम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जा चुके हैं। यूजी की परीक्षा 26 नवंबर को शुरू होगी और पीजी की परीक्षा एक दिसंबर को शुरू होगी। अभी यूजी-पीजी के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी होना है जिसका छात्रों व कालेजों को इंतजार है। |