प्यार में धोखा खाए हर आशिक की लिस्ट में रहता था ये गाना, 20 साल बाद सुन लेंगे तो दर्द से तड़प उठेगा दिल

cy520520 2025-11-12 20:42:58 views 574
  

21 साल बाद भी आशिक नहीं भूल पाए हैं ये गाना/ फोटो- Youtube



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में Gen-z कितना भी हॉलीवुड गाने सुन ले, लेकिन जब बात इमोशंस की आती है, तो लोगों को बॉलीवुड गाने ही याद आते हैं। बॉलीवुड गानों के लिरिक्स से लेकर उनके म्यूजिक में एक अलग तरह का जादू है, जो सीधा लोगों के दिलों को छूता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आज के समय में भले ही गानों के रीमिक्स बनने लगे हैं, लेकिन मोहम्मद रफी से लेकर सिंगर के के और शान के दौर तक कई ऐसे गाने आए हैं, जो काफी मीनिंग फुल थे। अभी भी उन गानों का क्रेज कम नहीं हुआ है। एक ऐसा ही गाना साल 2005 में आया था, जो जबरदस्त हिट हुआ था। ये गाना उस वक्त इश्क में धोखा खाए हर आशिक के मोबाइल में मिल ही जाता था। 20 साल बाद भी इस गाने की एक-एक लाइन सीधा दिल को हिट करती है। कौन सा है ये सुपरहिट गाना, जो आज भी करता है ट्रेंड, चलिए आपको बताते हैं।  
20 साल बाद भी गाना सुनकर रो देंगे आशिक

20 साल पहले ये गाना किसी और पर नहीं, बल्कि एक्टिंग के महारथी इरफान खान (irrfan Khan) पर फिल्माया गया था। गाने के लिरिक्स निलेश मिश्रा ने लिखे थे और आवाज सुपरस्टार सिंगर के.के ने दी थी। के.के की आवाज पर इरफान खान के दर्द भरे एक्सप्रेशन ने इस गाने को यादगार बनाया था। गाने का टाइटल था \“मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना खुशी, ना समझ लाया गम, तो ये गम ही सही\“।  

यह भी पढ़ें- जब लिपलॉक सीन में नर्वस हो रहे थे Irrfan Khan, एक्ट्रेस ने खुद जाकर एक्टर को किया था राजी

ये गाना फिल्म \“रोग\“ का है, जिसका निर्देशन हिमांशु भ्रमभट्ट ने किया था। पूजा भट्ट के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी उनके पिता महेश भट्ट ने लिखी थी। \“मैंने दिल से कहा\“ गाना उस समय पर जब भी किसी का दिल टूट जाता था, तो काफी सुना जाता था। आज भी इस गाने का एक-एक लिरिक्स सुनकर किसी भी दिल टूटे हुए आशिक की आंखों में आंसू आना तय है।  


Youtube पर अब भी ट्रेंडिंग है ये गाना

दिग्गज अभिनेता इरफान खान पर फिल्माया गया ये गाना आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड करता है। रोग फिल्म का सिर्फ यही गाना नहीं, बल्कि अन्य गाने जैसे \“खूबसूरत\“, \“गुजर न जाए\“, जैसे गाने भी हिट हुए थे। इरफान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही बेअसर रही थी, लेकिन इसके गानों ने तो सबका दिल जीत लिया था।  

  

मूवी में इरफान खान के अलावा मुख्य भूमिका में इलीन हमन और हिमांशु मलिक मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर उदय की है, जो माया के मर्डर केस की छानबीन करता है, जो पेशे से एक मॉडल होती है। हालांकि, इस छानबीन के दौरान उसे एक डेड वुमन से ही इश्क हो जाता है। वह बाद में खुद को ट्रैप में फंसा हुआ पाता है, जहां उसके लिए चीजें बाद में और भी मुश्किल हो जाती है। अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है, तो इसे ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- Babil Khan: 4 महीने बाद इमरान खान के बेटे ने की सोशल मीडिया पर वापसी, बयां किया दिल का दर्द
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138903

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com