सीएम पुष्कर धामी गुरुवार को चंपावत जिले के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। File Photo
जागरण संवाददाता, चंपावत। सीएम पुष्कर धामी गुरुवार को चंपावत जिले के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम धामी टनकपुर गांधी मैदान आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ करने के साथ एकता पदयात्रा में शामिल होंगे। डीएम मनीष कुमार ने बताया सीएम धामी टनकपुर स्टेडियम स्थित हेलीपैड में उतरेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अपराह्न तीन बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्टेडियम से गांधी मैदान तक आयोजित एकता पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वह गांधी मैदान में जिला स्तरीय सहकारिता मेला में मौजूद रहेंगे। मेले में सहकारिता क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों व नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। |