पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र सीनेट चुनाव की अधिसूचना करने पर अड़े।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में सीनेट चुनाव के मुद्दे पर विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को अधिकारियों और छात्रों की बैठक हुई। वाइस चांसलर प्रोफेसर रेनू विज की अगुवाई में हुई वार्ता बेनतीजा रही।
पीयू प्रशासन ने सीनेट चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी करने का आश्वासन दिया। यह भी बताया कि शेड्यूल तैयार कर उपराष्ट्रपति को भेजा जा चुका है। इस पर छात्रों ने जवाब दिया कि अधिसूचना जारी होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बैठक में केंद्र सरकार के दो सदस्य मौजूद थे। वहीं भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां भी अपने प्रतिनिधिमंडल केस साथ पीयू पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि यूनवर्सिटी पंजाब की है, जिसका केंद्रीकरण करना गलत है। |