दिल्ली कार धमाके के बाद मौके पर मौजूद NIA की टीम। फोटो- पीटीआई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कार धमाके के बाद सभी जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंस (NIA) इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, NIA ने धमाके (Delhi Blast) की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। कई वरिष्ठ अधिकारी इस टीम क हिस्सा होंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
NIA के द्वारा गठित की गई इस टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक या उनसे ऊंची रैंक वाले अधिकारी करेंगे। दिल्ली धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते दिन ही मामले की जांच NIA को सौंप दी थी।
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के सामने हुए विस्फोट को आतंकी हमला बताते हुए UAPA के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। NIA ने भी केस दर्ज करते हुए फौरन जांच शुरू कर दी है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनके पूछताछ की जा रही है। |