मंडी में फैले कूड़े को जलाया, चिंगारी क्रेट्स तक पहुंची तो लगी भीषण आग (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। बहादरके रोड स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे भीषण आग लग गई। पिछले दस दिनों से मंडी में पड़े कूड़े को जलाने से उठी चिंगारी जब पास में रखी प्लास्टिक की क्रेट्स तक पहुंची तो देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका धुएं से भर गया और मंडी में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में मंडी में खड़ा एक ट्रक भी आ गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में सब्जियों की सप्लाई का माल लदा था, जो जल गया।
आग की लपटें मंडी में रखे सिलिंडरों तक पहुंचीं, जिसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय दुकानदारों ने खुद पानी और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की थी।
मंडी के दुकानदारों का आरोप है कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। एक दुकानदार ने बताया, पिछले सोमवार को आखिरी बार सफाई हुई थी। तब से लेकर अब तक कोई सफाई नहीं हुई।
कूड़े के ढेर लग गए हैं, जिनमें लोग खुद आग लगा देते हैं। इसी वजह से मंगलवार को भी हादसा हुआ। व्यापारियों का कहना है कि मंडी बोर्ड और नगर निगम को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे पहले भी दो बार इसी तरह मंडी में आग लग चुकी है, लेकिन प्रशासन हर बार चुप्पी साध लेता है।
मंडी में कूड़े के ढेर और खराब सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापारी लंबे समय से नाराज हैं। उनका कहना है कि मंडी में रोजाना हजारों किलो सब्जी और फल आते हैं, लेकिन सफाई न होने के कारण सड़ा हुआ माल और पैकिंग मटेरियल खुले में पड़ा रहता है। यही गंदगी हादसों को जन्म दे रही है। |