Red Fort Blast : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 को हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। धमाके के करीब 24 घंटे बाद इस मामले में एक के बाद एक कई राज उजागर हो रहे हैं। वहीं लाल किले के पास जिस गाड़ी में धमाका उसका नया CCTV वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के सामने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। लाल किले के पास हुए धमाके में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार को लेकर नया सुराग मिला है। CCTV फुटेज में पता चला है कि यह कार धमाके से करीब दस दिन पहले एक पेट्रोल पंप के पास देखी गई थी।
गाड़ी का नया CCTV वीडियो आया सामने
29 अक्टूबर शाम 4:20 बजे के वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी का पॉल्यूशन चेक हो रहा था। उस समय तीन लोग मौजूद थे - एक व्यक्ति कार चला रहा था, जबकि बाकी दो लोग बाद में गाड़ी में बैठते नजर आए। सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ। इस विस्फोट में आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि वहां मौजूद पैदल यात्री और ऑटो-रिक्शा में सफर कर रहे कुछ लोग घायल हो गए।
धमाके में 12 लोगों की जा चुकी है जान
सोमवार शाम लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए जोरदार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में UAPA, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि HR26CE7674 नंबर वाली हुंडई i20 कार बिना आधिकारिक कागजी प्रक्रिया के चार बार हाथ बदल चुकी थी। यह कार शुरू में 18 मार्च 2014 को सलमान नाम के व्यक्ति ने खरीदी थी, जिसके बाद यह देवेंद्र, सोनू और फिर तारिक को बेची गई। हालांकि, किसी भी बार इसकी ओनरशिप सरकारी रिकॉर्ड में औपचारिक रूप से ट्रांसफर नहीं की गई।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-what-is-the-connection-between-red-fort-blast-and-faridabad-800-policemen-launched-a-search-operation-article-2273931.html]Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट का फरीदाबाद से क्या है कनेक्शन? 800 पुलिसकर्मियों ने शुरू की तलाशी अभियान अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-how-delhi-lal-qila-blast-conspired-know-whole-truth-of-this-blast-article-2274003.html]कैसे रची गई लाल किले के करीब हुए ब्लास्ट की साजिश, पढ़ें पूरी कहानी! अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-from-gurugram-to-delhi-to-ambala-to-jammu-kashmir-route-of-terror-i20-car-red-fort-blast-article-2273892.html]Delhi Car Blast: गुरुग्राम से दिल्ली, अंबाला से जम्मू-कश्मीर, लाल किला धमाके की \“टेरर कार\“ के पूरे रूट का खुलासा अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:39 PM |