दुहाई में अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त करता जीडीए का बुलडोजर। सौ. जीडीए
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दुहाई में अवैध रूप से 10 बीघा जमीन पर कॉलोनी विकसित किए जाने की सूचना पर सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रवर्तन जोन- तीन के प्रभारी बताया कि दुहाई में संजीव चौधरी द्वारा खसरा संख्या-471 व 475 में चार बीघा जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा मधुबन बापूधाम बी-ब्लाक के पास दुहाई में लगभग छह बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
मौके पर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, नाली, आफिस बनाया गया था। कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनको समझाकर शांत किया गया। इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखंडों का क्रय, विक्रय न करें। |