deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bareilly News: सरकारी विभागों को 90 करोड़ गृहकर बकाया पर नोटिस, 15 तक करना होगा जमा

Chikheang 2025-11-11 15:37:15 views 309

  

बरेली नगर निगम। जागरण



जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में निजी भवन स्वामियों पर गृहकर बकाया जमा कराने के साथ निगम ने सरकारी विभागों को भी भुगतान के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जल निगम, बरेली कालेज, रुवि, पीडब्ल्यूडी, विदेश मंत्रालय, पुलिस, कलक्ट्रेट, बीडीए समेत कई अन्य सरकारी विभागों से नोटिस के बाद भुगतान की अपील की गई है। निगम का नोटिस मिलने के बाद विभागों में भुगतान की पहल शुरू कर दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
पुलिस, जेल, जल निगम, कलेक्ट्रेट समेत कई अन्य सरकारी विभागों को गृहकर बकाए पर नोटिस

  


शासन ने नगर निकायों को आर्थिक रुप से संपन्न करने के लिए शत-प्रतिशत घरों से गृहकर वसूली पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकारी विभागों को भी पत्र लिख स्थानीय और शासन स्तर से भुगतान की पहल करने के लिए अपील को कहा है। इसको लेकर नगर निगम की ओर से निजी बकाएदारों पर की जा रही सख्ती का असर दिखने लगा है। निगम ने बीते वित्त वर्ष में 53 हजार लोगों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। नवंबर के पहले सप्ताह तक शहर के 58 हजार से अधिक बकाएदारों ने गृहकर जमा कर दिया है।

  
इन सरकारी विभागों पर नगर निगम का टैक्स बकाया

  

  • जिला महिला चिकित्सालय : 42.23 लाख
  • परिवहन विभाग : 44.46 लाख
  • विद्युत विभाग : 21.75 करोड़
  • रुहेलखंड विश्वविद्यालय 14.70 करोड़
  • बरेली कालेज बरेली : 27.17 करोड़
  • एसएसपी बरेली : 5.55 करोड़
  • डीआइओएस : 1.27 करोड़
  • कलेक्ट्रेट : 66.08 लाख
  • हेड पोस्ट आफिस : 32.04 लाख
  • एडीएम कंपाउंड : 8.33 लाख
  • जिला महिला अस्पताल : 42.22 लाख
  • विदेश मंत्रालय : 1.11 लाख
  • बीडीए : 6.27 लाख
  • मंडलायुक्त कार्यालय : 32.87 लाख


  
नगर निगम ने चालू वित्त वर्ष में हर सरकारी विभागों के जिम्मेदारों से भुुगतान को की अपील

  

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि एक लाख से अधिक धनराशि के दस हजार से अधिक बकाएदारों को अंतिम नोटिस जारी कर 15 नवंबर तक भुगतान का समय दिया गया है। इसके बाद नगर निगम की ओर से सीलिंग और खाते कुर्क करने की जाएगी। साथ ही सरकारी विभागों को भी बकाया जमा कराने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी, जल निगम, बरेली कॉलेज बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विदेश मंत्रालय, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, सेंट्रल जेल, कलक्ट्रेट समेत कई अन्य विभागों को बिल प्राप्त कराने के बाद दोबारा पत्र प्राप्त करा दिया गया है। इन सरकारी विभागों पर 90 करोड़ से अधिक बकाया गृहकर अगर मिल जाए तो शहर के विकास में और तेजी आ सकेगी। गौरतलब है कि शासन ने चालू वित्त वर्ष में 170 करोड़ का टैक्स वसूली का लक्ष्य दिया है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

910K

Credits

Forum Veteran

Credits
96298