Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद रायबरेली में अधिकारियों ने तेज की जांच, इस स्थानों पर अलर्ट जारी

cy520520 2025-11-11 02:37:46 views 426
  

दिल्ली में विस्फोट के बाद दौड़े अफसर।



जागरण संवाददाता, रायबरेली। दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास कार में विस्फोट की घटना के बाद जनपद में भी अलर्ट जारी हो गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन, प्रमुख बाजारों तक पुलिस अफसर दौड़े और गहन छानबीन की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सभी को हिदायत दी गई कि कोई भी संदिग्ध सामान दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ ही जिले के प्रमुख संस्थान एनटीपीसी, आधुनिक रेलडिब्बा कारखाना और एम्स को अलर्ट किया गया है।

दिल्ली की घटना के बाद रेलवे स्टेशन में सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने आरपीएफ के जवानों के साथ सोमवार को स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

निरीक्षक एके सिंह ने अपनी टीम के साथ स्टेशन परिसर, पार्किंग स्थल, स्टेशन के सामने रोड तक, मुख्य गेट, पार्किंग स्थल, प्रतीक्षालयों, टिकट काउंटरों और प्लेटफार्मों पर छानबीन की। वहीं, पुलिस ने मुख्य बाजार, बस स्टेशन आदि में चेकिंग अभियान चलाया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि एनटीपीसी, आधुनिक रेलडिब्बा कारखाना और एम्स को अलर्ट किया गया है। वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट करते हुए गहन तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com