दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हमीरपुर पुलिस अलर्ट, ASP और सीओ ने बसों-होटलों में की चेकिंग

deltin33 2025-11-11 02:37:44 views 837
  



जागरण संवाददाता, हमीरपुर। दिल्ली में हुए धमाके से पूरे यूपी में अलर्ट कर दिया गया है। जिसके क्रम में हमीरपुर में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शहर के होटल, लाज, माल व रोडवेज बस स्टैंड समेत अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों में रुके लोगों की आईडी चेक की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सोमवार की शाम दिल्ली में हुए धमाके के शोर ने पूरे यूपी को हिला दिया और पूरे यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया। जिसको लेकर हमीरपुर की पुलिस भी चौकन्नी हो गई। पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा के निर्देशन पर जिलेभर में रात में ही सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
यहां की गई चेकिंग

हमीरपुर में एएसपी के साथ सीओ सदर राजेश कमल व कोतवाल राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ रोडवेज बस स्टैंड, लाज, होटल, रेस्टोरेंट, माल समेत अन्य स्थानों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बसों में सवार यात्रियों के बैग चेक किए गए और उनके आईडी कार्ड भी जांचें गए।

इतना ही नही शहर के होटलों में जो बाहरी लोग रुके हुए थे। उनके भी आईडी कार्ड पुलिस कर्मियों के चेक किए। फिलहाल चेकिंग में पुलिस को कोई भी संदिग्ध नही मिला। इस चेकिंग से खलबली मच गई। इसी तरह से मौदहा, राठ, सुमेरपुर, कुरारा समेत अन्य स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com