deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सरकारी गोशालाओं में पशु पोषण पर ध्यान नहीं, मात्र 60 किग्रा साइलेज से माह भर में 98 मवेशियों का भर रहे पेट_deltin51

Chikheang 2025-9-29 02:36:26 views 1249

  प्रयागराज की सरकारी गोशालाओं में पशुओं के स्वास्थ्य के साथ उपेक्षा की जा रही है, वह पोषण से वंचित हैं।





जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सरकारी गोशालाओं में पल रहे मवेशी स्वस्थ रहें, इसके लिए नित नए प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में साइलेज की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। गोशालाओं तक उसे पहुंचाने का इंतजाम है। फिर भी ग्राम प्रधान इसे खिलाने से कतरा रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मऊआइमा ब्लाक के पिलखुआ स्थित गोशाला में 98 मवेशी हैं। एक मवेशी को प्रतिदिन दो किलो भूसे के साथ कम से कम तीन किलो साइलेज चाहिए, लेकिन यहां महीने में 60 किलो साइलेज मंगाकर काम चलाया जा रहा है। प्रधान पति ने हरा चारा उपलब्ध होने का दावा किया। जबकि, मवेशी सिर्फ भूसा चबाते मिले।



यह भी पढ़ें- Prayagraj News : घर से कूड़ा उठाने टीम नहीं आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत, कुछ ही देर में पहुंचेगी टीम, करेगी समाधान
मऊआइमा की गोशाला में हरा चारा व साइलेज का अभाव

गंगापार और यमुनापार में 123 गोशालाएं हैं। इनमें से कहीं साइलेज मंगाया नहीं जा रहा है तो कहीं खानापूरी हो रही है। मऊआइमा के अकबरपुर सरायदीना की गोशाला में 100 मवेशी हैं। यहां न हरा चारा है न साइलेज। ग्राम प्रधान फूलचंद्र ने बताया कि सचिव को एक महीने पहले ही साइलेज मंगाने के लिए बोला था।


इन गोशालाओं का भी हाल ठीक नहीं

साइलेज आया या नहीं, इसे देखने की जरूरत न जिम्मेदारों ने नहीं समझी। बरामऊ की गोशाला में 93 मवेशी संरक्षित हैं। एक महीने से हरा चारा नहीं है। 15 दिन पहले सचिव नरेंद्र कुमार को साइलेज की याद आई और आर्डर किया। कौंधियारा के पवरी में 200 मवेशी हैं। यहां पर इस वक्त न हरा चारा है और न ही साइलेज मंगाया गया। कुछ यही हाल अन्य गोशालाओं का भी है। कहीं पर हरे चारे की उपलब्धता दिखाकर साइलेज से किनारा किया जा रहा है तो कहीं पर डिमांड के दावे हो रहे हैं। मवेशियों को भरपूर खुराक नहीं मिल रही है।munger-crime,Munger news,पंचायत रोजगार सेवक,नौनाजी पंचायत,टेटिया बंबर,बंधक बनाकर हस्ताक्षर,बिहार समाचार,Panchayat head,forced signatures,मनीष कुमार रंजन,सुरेश यादव,Bihar news   



यह भी पढ़ें- महारानी विक्टोरिया के नाम पर बसा था \“रानी मंडी\“, प्रयागराज के 150 वर्ष पुराने मुहल्ले का दिलचस्प है इतिहास
सरकारी बजट का है पूरा खेल

विभागीय सूत्र बताते हैं कि पूरा खेल सरकारी बजट का है। अभी गोशालााओं में सिर्फ भूसा खिलाकर काम चला लिया जाता है। दिखावे के लिए दो-चार बोरी चोकर व दाना मंगा कर रख लेते हैं। शेष बजट की हेराफेरी हो जाती है। साइलेज मंगाने पर यह मनमानी आसान नहीं होगी। इस नाते जिम्मेदार डिमांड नहीं कर रहे हैं।


क्या होता है साइलेज

असल में साइलेज हरे चारे का ही एक रूप है। इसमें मक्का आदि हरे चारे को संरक्षित किया जाता है। फिर यह जल्दी से खराब नहीं होता। पंजाब में बड़े-बड़े पशुपालक इसका उपयोग करते हैं। जिले में 11 रुपये प्रतिकिलो की दर से आपूर्ति का ठेका फर्म को मिला है। फर्म पंजाब से ही मंगाकर सप्लाई दे रही है।
क्या कहते हैं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. शिवनाथ यादव का कहना है कि सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गोशालाओं में साइलेज की खरीद कराएं। मानकों के अनुरूप मवेशियों को खिलाया जाए। जहां कमी मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
107513