एम्बुलेंस चालक ने वार्ड आया की बेटी से किया दुष्कर्म।  
 
  
 
  
 
संवाद सूत्र, पाली। पीएचसी में तैनात वार्ड आया ने एंबुलेंस चालक पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पहले बेटी छिपाए रही, लेकिन जब घरवालों को बताया तो उन लोगों ने आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
महिला ने बताया कि वह पाली पीएचसी पर वार्ड आया है। पीएचसी परिसर में बने आवास में परिवार के साथ रहती है। पास में ही एक कमरे में एंबुलेंस चालक मान सिंह यादव भी रहता है।  
 
  
 
आरोप है कि 16 सितंबर को एंबुलेंस चालक ने उसकी नाबालिग बेटी को पानी मांगने के बहाने कमरे में बुलाया। बेटी जब पानी लेकर गई तो आरोपित से उसके साथ दुष्कर्म किया।bagpat-crime,Baghpat News,baghpat,qr code fraud,petrol pump scam,interstate gang,cyber crime,financial fraud,UP crime News,qr code scam, बागपत समाचार ,Uttar Pradesh news     
 
आरोपित के चंगुल से छूटकर घर पहुंची बेटी ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। घटना के बाद से बेटी परेशान थी। 26 सितंबर को बेटी ने उसे पूरी बात बताई। इसके बाद थाने में तहरीर दी।  
 
थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि एंबुलेंस चालक के विरुद्ध दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- रामलला का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में छाया मातम  
 
  
 
   |