search

प्रयागराज के ब्लैक बक कंजर्वेशन रिजर्व में Night Safari का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, इको टूरिज्म की अन्य योजनाएं भी लुभाएंगी_deltin51

LHC0088 2025-9-28 21:36:30 views 1232
  प्रयागराज में काले हिरण के संरक्षण के साथ रात्रि सफारी और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना है।





जागरण संवाददाता, प्रयागराज। धार्मिक और पौराणिक संगम नगरी में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित तीन बड़ी परियोजनाएं अब गति पकड़ेंगी। शीघ्र ही मंडल व जिला स्तर पर इको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाएगा। इससे कई परियोजनाओं की संभावनाएं परवान चढ़ेंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन तीन परियोजनाओं का किया जाएगा कायाकल्प

संगम नगरी में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं में मेजा के चांद खमरिया ब्लैक बक कंजर्वेशन रिजर्व का कायाकल्प शामिल है। यहां ब्लैक बक नाइट सफारी प्रोजेक्ट की फाइल तैयार हो चुकी है, जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।



यह भी पढ़ें- नीलिमा की लाश सड़ चुकी थी... शव के साथ छोटी बहन ने बिताए पांच दिन पर मौत का पता नहीं चला, प्रयागराज में हैरान करने वाली घटना
काले हिरणों की संख्या बढ़ाने की भी योजना

वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन (ओडीओडी) के तहत ब्लैक बक कंजर्वेशन रिजर्व का कायाकल्प की सरकार की योजना है। रिजर्व में नाइट सफारी का प्रस्ताव तैयार है। काले हिरनों की तादाद बढ़ाने के साथ तमाम प्रबंध की योजना है, जिससे पर्यटक यहां आ सके। gopalganj-politics,Chief Minister Nitish Kumar,Sabeya Airport projects,Bihar development projects,Gopalganj development,Nitish Kumar Gopalganj,Bihar infrastructure projects,Self-help groups Bihar,Bihar rural development, Bihar government schemes,Bihar news   


होटल और रिसार्ट कराएगा पर्यटन व वन विभाग

कंजर्वेशन रिजर्व के आसपास पीपीपी माडल पर होटल और रिसार्ट के निर्माण के लिए पर्यटन व वन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विद्युत विभाग को बिजली तथा लोक निर्माण विभाग को आसपास की सड़कों को बेहतर करने का जिम्मा सौंपा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में काली स्वांग के बीच फायरिंग, Video वायरल हुआ तो आरोपित पुलिस गिरफ्त में, लाइसेंसी पिस्टल जब्त


राष्ट्रीय पक्षी विहार इको टूरिज्म सेंटर के रूप में होगा विकसित

गंगा कछार में राष्ट्रीय पक्षी विहार को इको टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इको टूरिज्म बोर्ड के गठन होने से अधिकारियों का मानना है कि परियोजनाओं को गति मिल सकेगी। शीघ्र ही इन परियोजनाओं की नए सिरे से फाइल तैयार कराई जाएगी।
मंडलायुक्त ने बताई क्या है योजना

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मेजा के काला हिरन संरक्षण अभ्यारण्य को इको टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किए जाने का डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। कंजर्वेशन रिजर्व के आसपास पीपीपी माडल पर होटल, रेस्टोरेंट और रिसार्ट बनाने के लिए जल्द ही निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com