एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा का किसी ने फेसबुक पर फेक अकाउंट बना दिया।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारी का शरारती तत्वों ने फर्जी इंटरनेट मीडिया अकाउंट बना दिया। महिला अधिकारी ओशिन शर्मा ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत सौंप दी है।
एसडीएम शिमला शहरी ओशिन शर्मा के नाम और पहचान का प्रयोग कर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना दिया। ओशिन शर्मा की शिमला के महिला थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने आइटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नाम और पहचान का प्रयोग कर बनाए कई पेज व अकाउंट
पुलिस को दी शिकायत में एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने आरोप लगाया है कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर उनके नाम पर और पहचान का प्रयोग कर कई पेज बनाए गए हैं। यह पेज अज्ञात व्यक्ति की ओर से बनाए गए हैं।
फेसबुक पेज पर डाल दी एआई जेनरेटेड फोटो
उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर परेशान करने वाली एक पोस्ट देखी। इस पोस्ट में एआई जेनरेटेड इमेज के जरिए उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में दर्शाया गया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: महिला का शव 4 घंटे हाईवे पर रखकर प्रदर्शन, CM ने खुद बात की तो माने लोग; नाबालिग की दरिंदगी का शिकार हो गई रंजना
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया अकाउंट को बंद किया जा रहा है। साथ ही आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Renuka Thakur: जीत की मन्नत पूरी हुई तो घर से पहले हाटकोटी माता के मंदिर पहुंची रेणुका, PM से मुलाकात पर कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष शिमला से बना तो बदलेंगे सरकार में समीकरण, ...तो जाएगी एक मंत्री की कुर्सी? |