सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वाले 1,171 लोग गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। शहर के अलग-अलग इलाकों में ठेके से शराब खरीदकर खड़े होकर जाम छलकाने वाले 1171 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इसके साथ ही 89 वाहनों के भी चालान किए गए।
पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि शहर के पांच जोन के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार की शाम अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के ठेके समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की थी।
कुल 3657 लोगों की चेकिंग में 1171 लोग ठेके के बाहर, सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते और हुड़दंग मचाते मिले।
इनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। इस दौरान लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने की हिदायत भी दी गई।
पुलिस शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है। इस दौरान किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति के दिखते ही उससे पूछताछ भी की जा रही है। |
|