सिपाही पर हमले के बाद मौके पर पुलिस की गाड़ियां।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में हिस्ट्रीशीटर शाका को पकड़ने गए सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपित ने सिपाही को पिस्टल से तीन गोली मार कर जमीन पर गिरा दिया। आरोपित फायरिंग के भाग गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिपाही को गंभीर हालत में कराया भर्ती, एसएसपी मौके पर पहुंचे
जट्टारी थाने पर तैनात आरक्षी देव दीक्षित एक अन्य सिपाही के साथ एक मुकदमा में फरार चल रहे शाका को पकड़ने गए थे। सिपाही को गुणगांव के अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण आरोपित को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है। |