जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित 19 केंद्रों पर आरक्षी अवर निरीक्षक (पुलिस सब इंस्पेक्टर) नियुक्ति की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। 18 व 21 जनवरी को दो पाली में होने वाली परीक्षा में 37529 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पहली पाली सुबह दस से 12 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा पहले तक परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया जाएगा। सिर्फ केंद्राधीक्षक को छोड़ अन्य किसी भी व्यक्ति को अपने साथ मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी।
परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले दिन 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
डीईओ मदन राय ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित 19 केंद्र पर 18 व 21 जनवरी को आरक्षी अवर निरीक्षक नियुक्ति की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 37 हजार से अधिक अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे पहली पाली की परीक्षा सुबह दस 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए साढ़े आठ बजे साढ़े नौ बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया जाएगा।
इसी प्रकार दूसरी पाली दोपहर ढ़ाई बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी, जिसके लिए एक से दो बजे तक प्रवेश होगा। पहले दिन दोनों पाली 9384-9384 जबकि दूसरे दिन 21 जनवरी को पहली पाली में 9384 तथा दूसरी पाली में 9377 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्राधीक्षकों को अपने केंद्र पर सीसीटीवी व जैमर को पूरी तरह से क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है।
जिन केंद्रों पर परीक्षा होगी, उनमें एसपी जैन कॉलेज, शेरशाह कॉलेज, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल बेदा, रामा रानी जैन बालिका उमावि गांधीपथ, एबीआर फाउंडेशन स्कूल नेकरा, बुद्धा मिशन स्कूल नूरनगंज, बाल विकास विद्यालय रौजा रोड, स्काटिश सेंट्रल स्कूल तेतरी, रोहतास महिला कॉलेज, जीएस रेसिडेंसियल स्कूल मलवार गेट, आक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल लालगंज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौखंडी पथ, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी, संत माइकल स्कूल फजलगंल, ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी मोर सराय, डेडिकेटड पब्लिक स्कूल करवंदिया शामिल है। |