Bigg Boss 19: एविक्शन से पहले Abhishek Bajaj की खुली पोल, सलमान खान ने अशनूर कौर को दिखाया आईना

deltin33 2025-11-9 17:07:07 views 854
  

तान्या-फरहाना के बाद अशनूर-अभिषेक पर बरसे सलमान खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के हर वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) किसी न किसी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए दिख रहे हैं। पिछले हफ्ते तान्या मित्तल और नीलम गिरी की क्लास लगी थी और इस हफ्ते भी तान्या को सुनाया गया। यही नहीं, फरहाना भट्ट को भी खूब खरी-खोटी सुनाई गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अब अगले वीकेंड का वार एपिसोड में कुछ और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगने वाली है जिनमें मृदुल तिवारी भी शामिल हैं। मृदुल को कैप्टेंसी टास्क में अग्रेशन दिखाने के लिए फटकार मिलेगी। वहीं एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को फटकार मिली।
सलमान खान ने अशनूर को दिखाया आईना

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का नया एपिसोड सामने आया है जिसमें होस्ट सलमान खान, अभिषेक बजाज से कह रहे हैं, “अभिषेक तुम यूनीक पर्सनैलिटी हो। यहां तक कि अशनूर, इस सिचुएशन के लिए आप ही जिम्मेदार हो क्योंकि आप इतनी शैडो में रही हो अभिषेक के साथ कि वो तो छा गया लेकिन आप दब के रह गईं।“

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक की इस बात से इम्प्रेस हुईं गौहर खान, कभी लगाई थी नेशनल टीवी पर लताड़
अभिषेक बजाज को लगी फटकार

अभिषेक बजाज को तान्या मित्तल के कैरेक्टर पर उंगली उठाने के लिए भी सुनाया गया। सलमान ने कहा, “तान्या तो तुझ पर फुल फ्लर्ट करना चाहती है भाई। तो कॉम्प्लीमेंट लेते समय इन्होंने कॉम्प्लीमेंट ले लिया और बाद में उसे फ्लर्टिंग का नाम दे दिया। यहां पर कैरेक्टर एसेसिनेशन हो रहा है किसी का। यह जो हंसी की आड़ में अशनूर, जो पूरा ये खा गए हैं। कहीं कुछ ज्यादा ही देर न हो जाए।“ यह सुनकर अशनूर वहां से उठकर चली जाती हैं।

  
        View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

बिग बॉस 19 से एविक्ट हुए अभिषेक

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन होगा जिसमें अभिषेक बजाज के भी एलिमिनेट होने की खबर है। अब एविक्शन से पहले अभिषेक को फटकार लगाने और अशनूर को सच दिखाने के बाद दोनों का रिश्ता कैसा होगा? यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस के साथ था Abhishek Bajaj का अफेयर? सामने आई चीटिंग की बात
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com